पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन ने छोड़ा कैच, युवराज ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बात

टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन ने छोड़ा कैच, युवराज ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-23 11:02 GMT
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन ने छोड़ा कैच, युवराज ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बात
हाईलाइट
  • कैट छोड़ने पर युवराज सिंह नाखुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज भारत व पाकिस्तान के बीच आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है। दोनों टीमें मैदान पर पसीना बहा रही हैं। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, 100 रन से पहले ही पाकिस्तान की आधी टीम डगआउट में पहुंच गई लेकिन पाक टीम के बल्लेबाज मसूद टीम के लिए अकेले खड़े रहे। इस दौरान उन्हें एक जीवन दान भी मिला था। जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया।

मसूद को अश्विन ने दिया था जीवनदान

पाकिस्तान के बल्लेबाज मसूद को पाक की पारी के आठवें ओवर में भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी की गेंद पर मिला था। मसूद ने शमी की तीसरी गेंद पर फाइन लेग की तरफ शॉट खेला और वहां पर रविचंद्रन अश्विन मौजूद थे। लेकिन अश्विन गेंद को सही से भांप नहीं पाए और बॉल ठीक उनके आगे जाकर गिरी। अश्विन के कैच छोड़ने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने नाराजगी जताई है। युवी का मानना था कि अश्विन के इस गलती का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ सकता है।

युवराज ने कैच छोड़ने पर जताई नाराजगी

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मसूद के कैच छोड़ने पर अश्विन को घेरते हुए ट्वीट किया कि युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "" मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन के ड्रॉप कैच ने मैच के मोमेंटम को पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया है। उम्मीद है कि भारत इस मैच में वापसी कर सकता है। शबाश लड़कों।

 

 

Tags:    

Similar News