अविश्वास प्रस्ताव पर 7 और 8 अगस्त को हो सकती है चर्चा, सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

विपक्ष मणिपुर मामले पर मौजूदा सरकार के खिलाफ लाया है प्रस्ताव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-28 11:36 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की तारीख लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, 7 और 8 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा हो सकती है। चर्चा की शुरूआत में पीएम मोदी भी उपस्थित रह सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख सोमवार को निर्धारित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं जिस वजह से अविश्वास प्रस्ताव पर अगले हफ्ते चर्चा और वोटिंग हो सकती है।

सोमवार तक स्थगित हुई कार्यवाही

आज संसद के दोनों सदनों हुए हंगामें के कारण कार्यवाही सोमवार तक के स्थगित कर दी गई है। आज भी मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी रहा। जहां विपक्ष द्वारा मणिपुर हिंसा पर संसद में पीएम मोदी के बयान देने की मांग की जा रही है वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि वह चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है।

सरकार की तरफ से आई प्रतिक्रिया

वहीं दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, 'पीएम मोदी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सरकार को गिराने के लिए लाया जा रहा है, लेकिन सदन में हमारे पास पूर्ण बहुमत है।' गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'विपक्ष के सभी दलों को एकजुट होकर सदन चलाने के बारे में सोचना चाहिए।' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 'ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान सरकार ने सभी विपक्षी दलों को मणिपुर पर चर्चा करने के लिए कहा था, लेकिन सदन में हंगामा करके वह कार्यवाही को बाधित करना चाहते हैं।'

Tags:    

Similar News