मध्यप्रदेश सियासत: ऐसा क्या हुआ कि मंच पर फूट-फूट कर रोने लगे पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह? बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

  • कांग्रेस ने लहार में भाजपा सरकार के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया
  • मंच पर फूट-फूटकर रोये कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह
  • पुलिस और प्रशासन पर लगाया बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-09 15:38 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भिंड जिले के लहार में भाजपा सरकार के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच पर मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं।

डॉ. गोविंद सिंह ने मंच पर मौजूद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ओर देखकर रोते हुए कहा, 'आप लोग मेरी मदद भले ना करें, लेकिन जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है, उन पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आप लोग उनकी मदद करें। गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेता की एक फोटो भी दिखाई। उनका आरोप है कि पुलिस ने उसकी पिटाई की है।'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'लहार में अन्याय सिर्फ हमारे साथ ही नहीं, बल्कि आम जनता के साथ भी किया जा रहा है। हमें अपनी परवाह नहीं है, बल्कि कार्यकर्ता की चिंता है। उन्होंने मंच पर बैठे नेताओं से लहार क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गुहार लगाई है।'

कलेक्टर-एसपी बीजेपी के एजेंट

गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर और एसपी पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों ही अपने पद की गरिमा को भुलाकर बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कलेक्टर ने जबरन फर्जी कार्रवाई करते हुए मेरे घर में जबरन 200 से 300 जवान घुसा दिए।

मुझे धमकी भरा लेटर भेजा

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार होगा तो वो शांत नहीं रहेंगे। हमारे कार्यकर्ता पर अत्याचार होने पर इंकलाब का आगाज होगा। वहीं, एक लेटर का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले मुझे भी एक धमकी भरा हुआ पत्र भेजा गया। जिसमें कहा गया कि अपनी नेतागिरी बंद कर दो, तुम्हारी मौत नजदीक है।

बता दें कि मंच पर गोविंद सिंह के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और विधायक फूल सिंह बरैया समेत कई नेता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News