Budget 2024: सोना, चांदी और मोबाइल फोन सस्ता, कौन सी चीजें हुईं महंगी, पढ़ें पूरी लिस्ट
- मोबइल चार्जर अन्य पर BCD 15% घटाई
- सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई
- टेलीकॉम उपकरण अब महंगे होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को मोदी 3.0 का पहला आम बजट (Union Budget 2024) संसद में पेश कर दिया है। उन्होंने इस बजट में कई ऐसी नीतियों की घोषणा की, जो आम आदमी के लिए विभिन्न वस्तुओं की कीमतों को प्रभावित करेंगी। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब कैंसर की दवा सस्ती मिलेगी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम कम हों, इसके लिए लिथियम आयन बैटरी भी अब सस्ती होगी।
इस बजट में सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है। इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई। लेकिन टेलिकॉम उपकरण पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है। इस बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? आइए जानते हैं...
क्या हुआ सस्ता
- वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, मैं मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं। बजट में मोबाइल और एक्सेसरीज पर ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत किया गया।
- केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, "कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी। इस पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है।
- बजट में वित्त मंत्री ने सोलर पैनल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले छूट प्राप्त पूंजीगत सामानों की सूची का विस्तार करने का प्रस्ताव दिया है।
- नए बजट में ने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% किया गया है।
- फेरो निकल और ब्लिस्टर कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है।
क्या हुआ महंगा
- सरकार ने खास टेलीकॉम उपकरणों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% कर दी।
- पीवीसी- इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा किया गया है।
- प्लास्टिक उत्पादों पर लगने वाली आयात शुल्क बढ़ाई गई है।
- पेट्रोकेमिकल- अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है।
- सिगरेट अब और भी महंगी होगी।
- हवाई सफर भी अब महंगा होगा।