अमेरिका का दौरा: जाति, भाषा, धर्म देखे बिना लोगों को दी जानी चाहिए जगह! यूएस में राहुल गांधी ने साधा BJP और RSS पर निशाना

  • टेक्सास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से की बातचीत
  • लोग कर रहे थे BJP हमारी परंपरा पर हमला करती है- गांधी
  • पीएम से अब कोई नहीं डरता- राहुल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-09 03:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से मिले और बातचीत की। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस (RSS) को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि लोगों की जाति, भाषा, धर्म और परंपरा देखे बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए। गांधी ने कहा- आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है। हमारा मानना है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए।  

यह भी पढ़े -प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, राज्य मंत्री लखन पटेल, सांसद वीडी शर्मा ने हरदुआकला पहुँचकर नम आँखों से दी वीर सपूत को श्रद्धांजलि

PM मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- ये लड़ाई है और ये लड़ाई चुनाव में और स्पष्ट हो गई जब भारत के लाखों लोगों को साफ समझ में आ गया कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं। मैंने आपसे जो भी कहा है वह सब संविधान में है। आधुनिक भारत की नींव संविधान है। चुनाव में लोगों ने जो साफ तौर पर समझा और मैंने देखा कि जब मैं संविधान का हवाला देता था तो लोग समझ जाते थे कि मैं क्या कह रहा हूं। वह कह रहे थे कि बीजेपी हमारी परंपरा पर हमला कर रही है, हमारी भाषा पर हमला कर रही है, हमारे राज्यों पर हमला कर रही है, हमारे इतिहास पर हमला कर रही है।

यह भी पढ़े -वन विहार में अंर्तराष्ट्रीय गिद्ध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, गौ संचालकों को गिद्ध संरक्षण एवं संर्वधन विषय पर दी गई जानकारी

BJP का डर खत्म हो गया- राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा- बीजेपी का डर खत्म हो गया। हमने देखा कि चुनाव परिणाम के कुछ ही मिनटों के भीतर भारत में कोई भी भाजपा या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डरता था। इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं, राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की नहीं। हम परिधि में हैं। ये भारत के लोगों की बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं जिन्होंने लोकतंत्र को समझा, भारत के लोगों ने समझा कि हम अपने संविधान पर हमला स्वीकार नहीं करेंगे। हम अपने धर्म, अपने राज्य पर हमला स्वीकार नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी का सामने आया एक और कारनामा, 1 लाख उधार देकर वसूले 3.92 लाख, फिर बैंक में बाउंस करा दिया चेक

Tags:    

Similar News