विपक्ष का प्रोटेस्ट: सत्र शुरू होने से पहले ही संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, संभल हिंसा और अडानी के मुद्दे पर जमकर हंगामा

  • संसद के बाहर जोरदार हंगामा
  • विपक्ष ने बांग्लादेश-संभाल हिंसा पर उठाई आवाज
  • लगाए 'मोदी अडानी भाई-भाई' के नारे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 06:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार (3 दिसंबर) को 6वां दिन है। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही संसद के बाहर विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेताओं ने अपने-अपने हाथों में बैनर लेकर खूब नारेबाजी की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने भी नारे लगाने में नेताओं का खूब साथ दिया। बता दें, यब बवाल उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर हुआ। विपक्ष की मांग है कि बांग्लादेश और मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।

'मोदी अडानी भाई-भाई'

विपक्ष के नेताओं ने अडानी को लेकर 'मोदी अडानी भाई-भाई' के खूब नारे लगाए। विपक्ष के हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की तस्वीर वाला पोस्ट था। जिसपर लिखा हुआ था- मोदी अडानी एक हैं। MODI ADANI ARE SAME'. यही नारे लगाते हुए, विपक्ष ने अडानी मामले में भ्रष्टाचार की जांच की भी मांग की है। 

इन मुद्दों पर विपक्ष चाहते हैं चर्चा

बांग्लादेश मुद्दे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा- हम कई मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। एक है, अडानी मुद्दे पर JPC और उस पर चर्चा। संभल मुद्दा है, अजमेर मुद्दा है, बांग्लादेश मुद्दा है, मणिपुर मुद्दा है। बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन सरकार हमें इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दे रही है। जैसे ही हम अडानी का नाम लेते हैं, वह कार्यवाही स्थगित कर देते हैं। 

अडानी को लेकर क्या बोले सांसद चिदंबरम?

अडानी मामले पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा- इसकी जांच होनी चाहिए। आरोप दूसरे देश में लगाए गए हैं, लेकिन आरोप उन घटनाओं से संबंधित हैं जो यहां हुई हैं। तो, क्या उन आरोपों की जांच करना हमारा काम नहीं है? इसके दूरगामी परिणाम होंगे। हो सकता है कि वह आरोप झूठे हों, लेकिन केवल जांच ही उन्हें किसी न किसी तरह से साबित कर सकती है।  

Tags:    

Similar News