लाल किले पर पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी देश की बेटियां, जानिए सुरक्षा तैयारियां
लाल किले पर पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी देश की बेटियां, जानिए सुरक्षा तैयारियां
- दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
- भारत देश कल अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
- लाल किले से इस कार्यकाल का मोदी का यह पांचवा भाषण होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय आज अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम के साथ मना रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। लाल किले से मोदी का यह पांचवा भाषण है। इस दौरान लाल किला परिसर में केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों समेत गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस भी रखा जा रहा है। पीएम की सुरक्षा का जिम्मा स्पेशल महिला कमांडो के हाथों में रहा।
सुरक्षा के अन्य इंतेजाम
- जल थल वायु तीनों जगह से सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।
- 50 कंपनी नार्थ जिले पुलिस की लगाई गई है।
- NSG और इंडियन एयरफोर्स के भी जवानों को तैनात किया गया है।
- दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए है।
- पीएम के लाल किले वाले रूट पर 1000 हजार कैमरे लगाए गए है।
- लाल किले में 250 कैमरे लगाए गए है।
- 14 अगस्त रात 8 बजे से दिल्ली के सभी बॉर्डर सील रहेंगे।
- करीब 170 काइट केचर्स तैनात किए जाएंगे ताकि कोई पतंग समारोह स्थल तक न आ पाए।
राजधानी में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जैश के आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल को यह इनपुट दिया है जिसके बाद सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर हर आने-जाने वाले की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा लाल किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती भी बढ़ाई गई है। अलर्ट में बताया गया है कि 4 आतंकी कश्मीर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुए हैं। ये घुसपैठ जुलाई के शुरुआती महीने में हुई है।
इस बार मेट्रो रेल का परिचालन सामान्य रहेगा, सिर्फ लाल किला स्थित आयोजन स्थल से संबद्ध लाइन छह (कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट मुजेसर) के चार स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट की सीमित सुविधा रहेगी। मेट्रो प्रबंधन की ओर से बताया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाइन छह पर चार स्टेशनों, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ के चुनिंदा दरवाजों से यात्रियों को प्रवेश और निकास की सुविधा मिलेगी। साथ ही 14 अगस्त को शाम छह बजे से 15 अगस्त को दोपहर दो बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी।
आमतौर पर कमांडो ट्रेनिंग 12 महीने की होती है, लेकिन इस वुमेन SWAT कमांडो करीब 15 महीने तक सख्त ट्रेनिंग दी गई है। यह ट्रेनिंग झारौंदा कलां और एनएसजी के मानेसर स्थित सेंटर पर दी गई है। इस स्पेशल 36 को ऐसी ट्रेनिंग दी गई है, जो कि मेल कमांडो से भी अधिक ट्रेंड है। इन महिला कमांडो को हथियार न होने की स्थिति में भी लड़ने की ट्रेनिंग दी गई है। इसके लिए इन्हें इजराइली कर्व मागा की ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही इन महिला कमांडो को जीलॉक 21 पिस्टल, एमपी5 सबमशीन गन की भी एक्सपर्ट ट्रेनिंग दी गई है। महिला कमांडो टीम को बेहद खतरनाक स्टंट जैसे बिल्डिंग पर चढ़ने की ट्रेनिंग भी दी गई है। साथ ही इन्हें बंधकों को बचाने के लिए मेट्रो, होटल और बसों में ऑपरेशन चलाने की ट्रेनिंग दी गई है।
दिल्ली पुलिस का यह कमांडो दस्ता देश की किसी भी राज्य पुलिस में पहला दस्ता है। जिसे इस बार गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली की जनता की सुरक्षा में तैनात किया है। इस वुमेन कमांडो में असम से 13, मणिपुर से 5, अरुणाचल प्रदेश से 5, सिक्किम से 5, मेघालय से 4, नगालैंड से 2 और मिजोरम व त्रिपुरा से 1-1 कॉन्स्टेबल ली गई हैं।
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन और संबोधन के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी और लोकल पुलिस के अलावा वुमेन SWAT कमांडो दस्ता भी तैनात रहेगा। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की देखरेख में बनाए गए इस विशेष दस्ते में 36 महिला कॉन्स्टेबल हैं। इनको करीब 15 महीने तक सख्त ट्रेनिंग दी गई है। यह दस्ता बख्तरबंद गाड़ियों में तैनात होगा और इसे चलाएंगी भी वुमेन कमांडो ही। फिलहाल इस दस्ते को राजपथ और विजय चौक पर तैनात किया जाएगा।