12 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा कौन सा टीका, जानिए वैक्सीन का पूरा नाम

अब सुरक्षित होंगे आपके बच्चे 12 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा कौन सा टीका, जानिए वैक्सीन का पूरा नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-26 09:35 GMT
12 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा कौन सा टीका, जानिए वैक्सीन का पूरा नाम
हाईलाइट
  • माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोविड टीकाकरण को लेकर 27 अप्रैल को मीटिंग करने वाले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पूरी दुनिया में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गयी है। कोरोना की नयी लहर के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि अब 12 साल से छोटे बच्चों को भी कोरोना वायरस से बचाने के लिए टीका लगाया जायेगा। इसके टीकों के लिए दो कम्पनी को चुना गया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दी है।  

जानकारी के अनुसार 5 से 12 साल के बच्चों को Corbevax और 6 से12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगाया जायेगा। बता दें DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 12 से ऊपर के आयु के बच्चों  के लिए "ZyCoV-D" की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिली है। 

 हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत कब और कहां से होगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोविड टीकाकरण को लेकर 27 अप्रैल को मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में हो सकता है कि कोई फैसला हो। 

बता दें कोरोना की अभी तक किसी भी लहर पर बच्चों में ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट xe का असर बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है। यहीं नहीं हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले कुछ ही हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं और इनके केसों में वृद्धि भी देखी जा रही है। बता दें जानकार यह कह रहे है कि स्कूलों के खुलने के बाद इन मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है। 

Tags:    

Similar News