योगी सरकार: उत्तर प्रदेश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी
योगी सरकार: उत्तर प्रदेश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कोरोना और लॉकडाउन के कारण बिगड़ी राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। अब यूपी में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी। कोरोना के कारण राजस्व में आई गिरावट को देखते हुए योगी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है।
यूपी में पेट्रोल की कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर हुई
सरकार के इस आदेश के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 71.91 रुपये थी। वहीं डीजल की कीमत 62.86 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
देशी शराब पर 5 रुपये की वृद्धि हुई है जो 65रुपये में मिलती थी वो अब 70 रुपये में मिलेगी, 75 रुपये वाली 80 में मिलेगी। विदेशी शराब पर 180ML तक 10 रुपये, 180 ML- 500 ML तक 20 रुपये और 500 ML से ज्यादा पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। ये इकोनॉमी क्लास पर है: सुरेश खन्ना https://t.co/8zYxEqoDIp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
वहीं योगी सरकार ने शराब के दाम भी बढ़ाए हैं। देशी शराब पर 5 रुपये की वृद्धि हुई है। जो 65 रुपये में मिलती थी वो अब 70 रुपये में मिलेगी। 75 रुपये वाली 80 में मिलेगी। जबकि विदेशी शराब में 180 ML पर 10 रुपये, 180 ML से 500 ML तक 20 रुपये और 500 ML से ऊपर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। बता दें कि, सोमवार से ही यूपी में शराब की दुकानें खोली गई थी और पहले ही दिन करीब 100 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।
आयातित शराब में 100-180ML तक 100 रुपए, 180-500ML तक 200 रुपए और 500ML से अधिक पर 400 रुपए की वृद्धि की गई है। ये तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा: सुरेश खन्ना उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री pic.twitter.com/CtHk9GfWQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
आयातित शराब में 100-180ML तक 100 रुपए, 180-500ML तक 200 रुपए और 500ML से अधिक पर 400 रुपए की वृद्धि की गई है। ये दरें तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
राजनीति: कोरोना पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- 17 मई के बाद क्या है प्लान?