यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024: सपा को मिली करारी हार, उपचुनाव में भारी पड़ी बीजेपी, जानिए किस सीट पर किसे मिली जीत
- यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिली भारी जीत
- इन सीटों पर बीजेपी का दबदबा
- नहीं रहा सपा का ये उपचुनाव का अच्छा एक्सपिरियंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हो चुकी है। जिसके बाद अब फाइनल नतीजों का ऐलान हो गया है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें से सात में बीजेपी ने अपनी भारी जीत दर्ज की है। जबकि बची हुई सीट पर एक में रालोद-बीजेपी और एक में सपा ने जीत दर्ज की है। हालांकि, इस बार सपा का एक्सपिरियंस ज्यादा अच्छा नहीं रहा। लेकिन बीजेपी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।
मीरापुर सीट
यूपी की मीरापुर सीट पर रालोद बीजेपी की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने अपनी जीत दर्ज की है। मिथलेश पाल ने 29867 वोटों से अपनी जीत हासिल की है। इनका मुकाबला सपा की प्रत्याशी सुम्बुल राणा से था जिनको हार का सामना करना पड़ा था।
कुंदरकी सीट
यूपी की कुंदरकी सीट पर करीब 31 साल बाद बीजेपी ने भगवा लहराया है। बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह का मुकाबला सपा के हाजी रिजवान के साथ जिनको रामवीर ने भारी मतों से हरा दिया है। मुस्लिम गढ़ में इतने सालों बाद बीजेपी की सरकार आई है।
गाजियाबाद सीट
यूपी की गाजियाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा ने जीत हासिल कर ली है। बीजेपी के गण रहने वाले गाजियाबाद में संजीव शर्मा ने सपा के प्रत्याशी सिंह राज जाटव से भारी मतों में जीत हासिल कर ली है।
खैर सीट
यूपी उपचुनाव में खैर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने जीत हासिल की है। वहीं, सपा की चारु केन को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने 38393 वोटों के भारी अंतर से अपनी जीत दर्ज की है।
करहल सीट
यूपी उपचुनाव की करहल सीट पर सपा ने अपनी जीत दर्ज की है। सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है।
सीसामऊ सीट
कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भारी जीत हासिल की है। इनका मुकाबला बीजेपी के सुरेश अवस्थी से हुआ था। सुरेश अवस्थी को नसीम सोलंकी ने 8564 वोटों से जीत हासिल की है।
फूलपुर सीट
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार वोटों से अपनी जीत हासिल कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने सपा के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को हरा दिया है। बीजेपी ने 11305 के अंतर से सपा को हराया है।
कटेहरी सीट
कटेहरी सीट पर बीजेपी के धर्मराज निषाध ने अपनी जीत दर्ज की है। इन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
मझवां सीट
उत्तर प्रदेश की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या ने अपनी जीत हासिल की है। इनका मुकाबला सपा की ज्योति बिंद से हुआ था, जिसमें इन्होंने भारी मतों से अपनी जीत हासिल की है।