कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में महिला ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, नवजात शिशु की कमोड में फिसलने मौत
उत्तर प्रदेश कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में महिला ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, नवजात शिशु की कमोड में फिसलने मौत
डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जिसमें लाला लाजपत राय अस्पताल में नवजात शिशु की कमोड में फिसलने मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने 30 वर्षीय गर्भवती महिला हसीन बानो के आपातकालीन वार्ड में आने पर उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया।
उसके पति मोइन ने डॉक्टरों से गुहार लगाई क्योंकि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही थी। जब दर्द असहनीय हो गया तो महिला शौचालय गई, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन शिशु के फिसलने से उसका सिर कमोड में फंस गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने शौचालय की सीट तोड़ दी और शिशु को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
लाला लाजपत राय अस्पताल से जुड़े गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने मामले का संज्ञान लेते हुए कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं। डॉ काला ने कहा, मामला गंभीर है। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(आईएएनएस)