आरोपों में घिरे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज देर शाम तक कर सकते हैं सरेंडर
अटकी गिरफ्तारी आरोपों में घिरे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज देर शाम तक कर सकते हैं सरेंडर
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-06 09:51 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा कुछ ही देर में सरेंडर कर सकते हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर आशीष पर किसानों को जीप से रौंदने का आरोप है। कांड के बाद आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे का कहना है कि वह घटना के वक्त वो वहां पर मौजूद नहीं थे। लेकिन किसान उनकी गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे है। हालांकि कल तक मंत्री और उनके बेटे आरोपों से इनकार करते रहे, लेकिन आखिरकार उनके इस फैसले के पीछे राजनीतिक दबाव और किसानों का गुस्सा बताया जा रहा है।
हालफिलहाल लखीमपुर खीरी किसान कुचलने के कांड में राजनीति माहौल गरमा गया है।