केंद्रीय ग्रह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला 1 साल का सेवा विस्तार
नई दिल्ली केंद्रीय ग्रह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला 1 साल का सेवा विस्तार
- अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल अगले हफ्ते 22 अगस्त को खत्म हो रहा था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को 1 साल का सेवा विस्तार दिया गया है। केंद्र सरकार के आदेश में ये जानकारी दी गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को केन्द्र सरकार ने सेवा विस्तार दिया है। भल्ला का कार्यकाल अब 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। केबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने इस सेवा विस्तार को मंजूरी दी है। अजय कुमार भल्ला अब 22 अगस्त 2023 तक ग्रह सचिव के पद पर बने रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल अगले हफ्ते 22 अगस्त को खत्म हो रहा था। अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो असम-मेघालय कैडर से आते हैं। अजय कुमार भल्ला को अगस्त 2019 में ग्रह सचिव नियुक्त किया गया था। तब से ही वो इस पद पर बने हुए हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.