महिला किसान प्रदर्शनकारियों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक

हरियाणा महिला किसान प्रदर्शनकारियों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-28 06:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में झज्जर ज‍िले के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को रौंद दिया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पंजाब के मनसा ज‍िले की थीं मह‍िलाएं
मीड‍िया खबरों से पता चलता है कि हादसे का श‍िकार महिलाएं पंजाब के मनसा जिले की रहने वाली थीं। जानकारी के मुताब‍िक, यहां पंजाब, हरियाणा और अन्य जगहों के किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर करीब 11 महीने से धरने पर बैठे हैं।

महिला किसान प्रदर्शनकारी बहादुरगढ़ स्‍थित झज्‍जर रोड पर ड‍िवाइडर पर बैठी थीं। इस दौरान बेकाबू ट्रक आया और मह‍िला आंदोलनकार‍ियों को रौंद डाला। इस भयानक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मह‍िला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया गया है क‍ि हादसे में तीन महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

Tags:    

Similar News