हार्दिक बिफरे 'बीजेपी पुलिस को साथ में रखकर कर रही गुंडागर्दी'
हार्दिक बिफरे 'बीजेपी पुलिस को साथ में रखकर कर रही गुंडागर्दी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पटेल की गांधीनगर में होने वाली रैली को प्रशासन ने रद्द कर दिया। हार्दिक शनिवार को सीडी कांड को लेकर एक बड़ा खुलासा करने वाले थे। गुजरात चुनाव से पहले सियासी गलियारों में आए इस सीडी तूफान को लेकर अब हार्दिक ने भी वार करने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में चुनाव के लिहाज से मानसा में होने वाली उनकी रैली बेहद अहम मानी जा रही थी। बता दें इस रैली के लिए प्रशासन ने पटेल को इजाजत नहीं दी है। हार्दिक की पार्टी विरोधी पक्ष पर निशाना साधने के लिए इस रैली को लेकर सारी तैयारियां कर चुकी थी। इतना ही नहीं हार्दिक ने ट्वीट कर खुद जनता से इस रैली में आने के लिए कहा था।
सभा कैंसिल होने के बाद हार्दिक तिलमिला गए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसके दबाव में प्रशासन ने उन्हें जनसभा की इजाजत नहीं दी। भाजपा पुलिस को साथ रखकर जनता पर गुंडागर्दी कर रही है।
आचारसंहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता हैं?? आज मेरी गाँधीनगर में जनसभा है।कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी,लेकिन भाजपा के प्रेशर से जनसभा की इजाज़त केन्सल कर दी !! SRP से लेकर पुलिस को भी मेदान में उतार दिया हैं।आज की जनसभा में हज़ारों की तादाद में जनता आनेवाली हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017
गाँधीनगर ज़िल्ला SP ने बोला की जितने भी लोग आएँगे सभी को अरेस्ट किया जाएगा,जनसभा में जो भी चीज का उपयोग होगा सभी चीज़ पुलिस के अंडर में ली जाएगी !! क्या हो रहा है गुजरात में कुछ समझ नहीं आ रहा,पुलिस का ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल हो रहा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017
गाँधीनगर में होने वाली अधिकार जनसभा से भाजपा डर गई हैं।जनता में आक्रोश हैं।भाजपा पुलिस को साथ रखकर जनता पर गुंडागर्दी कर रही हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017
बीजेपी को लेकर कर सकते हैं खुलासे
ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस रैली में हार्दिक विरोधी पक्ष (बीजेपी) को लेकर कई खुलासे कर सकते हैं। कथित तौर पर सीडी सामने आने के बाद हार्दिक और उसकी पार्टी ने इस पूरे काम के पीछे बीजेपी का हाथ बताया था। हालांकि बीजेपी नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस सीडी कांड से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि हार्दिक गुजरात चुनाव का एक अहम किरदार है और बडी चुनौती भी, लेकिन चुनाव से पहले बने इस तनातनी के माहौल के कारण उनकी परेशानियां बढ़ सकती है। वहीं बीजेपी से दूरी और कांग्रेस से बात ना बन पाना भी कहीं ना कहीं हार्दिक की चिंताओं को बढ़ा सकता है।
कई दौर की बातचीत के बावजूद पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर अब तक कोई भी फाइनल फैसला नहीं हो पाया है। इस बीच बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद कांग्रेस ने भी जल्द अपनी सूची जारी करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में हार्दिक की टीम ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में बातचीत नहीं बनी तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा।