आंतकवाद से लड़ाई के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी: मोदी

आंतकवाद से लड़ाई के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी: मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-26 03:11 GMT
आंतकवाद से लड़ाई के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी: मोदी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 38वीं बार "मन की बात" कार्यक्रम के माध्यम से जनता से जुड़े मुद्दों पर बात की। पीएम ने कार्यक्रम की शुरूआत 26/11 के मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि  पूरा दुनिया को आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होना पडे़गा। देश के लोगों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि देशवासियों को संविधान बनाने वाले लोगों को याद करना चाहिए, हमें संविधान निर्माताओं पर गर्व होना चाहिए कि उन्होंने समाज के गरीब और कमजोर तबके को सरंक्षण प्रदान किया है। संविधान निर्माण में बाबा साहब अंबेडरकर का योगदान बहुत अहम है और उन्होंने भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि इस बार "मन की बात" थोड़ा अलग था क्योंकि इस बार चाय की चुस्की के साथ पूरे गुजरात ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों के साथ यह प्रोग्राम सुना। 

आतंक के खिलाफ आज एकसाथ हो दुनिया

मुंबई हमले को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश हमले में जान गंवाने वालों को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि भारत पिछले 4 दशकों से आतंकवाद से पीड़ित है, कुछ साल पहले जब भारत आतंकवाद के खिलाफ चर्चा करता था तब लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते थे। लेकिन आज जब दुनिया के अन्य मुल्क भी इसकी जद में हैं तो सभी मानवतावादी शक्तियां इसके खिलाफ एकजुट होने को तैयार हैं। पीएम ने दुनिया के सभी देशों से आतंक के खात्मे के लिए एक मंच पर आने की अपील की है।

4 दिसंबर को बनेगा नौसेना दिवस
पीएम ने कहा कि 4 दिसम्बर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगे। भारतीय नौ-सेना, हमारे समुद्र-तटों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है। मैं नौ-सेना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। इस साल सिंतबर में रोहिंग्या मामले में हमारी नौसेना ने बांग्लादेश में सहायता पहुंचाई थी। हमारी नौसेना ने हमेशा हमें गौरव के पल दिए हैं। उन्होंने कहा कि नेवी को याद करते समय मराठा नेवी और शिवाजी महाराज को याद करना बहुत जरूरी है क्योंकि उस दौर में भी नौसेना देश की समुद्री सीमा की रक्षा करती थी। 

सभी के लिए स्वच्छता जरूरी 
उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को वर्ल्ड स्वॉयल डे है। दुनिया में सब कुछ मिट्टी पर ही तो निर्भर है। मिट्टी के महत्व को लेकर सभी को जागरुक रहना होगा। वैज्ञानिक पद्दतियों से मिट्टी का पोषण होता रहा, जिससे किसानों को फसल उगाने में फायदा मिलता है पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा की। पीएम ने कहा सभी के लिए स्वच्छता जरूरी है और इसके लिए सभी को कुछ न कुछ करने की जरूरत है।

ईद की बधाई
पीएम ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की बधाई देते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में एकता और सद्भाव का भाव हो और सब मिलकर त्योहार मनाए। पीएम मोदी ने कहा कि यह साल अपने आखिरी पड़ाव में है तो आप सब नरेंद्र मोदी ऐप पर #positiveindia के साथ बीते साल के अपने अच्छे अनुभव साझा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से इस कार्यक्रम के लिए सुझाव भी मांगे थे। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया था कि वह इस बार भी पिछली बार की तरह ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मोदी ने जनता से नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए भी अपना संदेश साझा करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने जनता से सुझाव लेने को लेकर एक ट्वीट भी किया, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप अपने सुझाव मुझतक पहुंचाने के लिए 1800-11-7800 नंबर भी डायल करे सकते हैं, साथ ही अपना संदेश रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं।

चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर

गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछले 22 साल से जीत रही सत्तारूढ बीजेपी ने इस परंपरा को इस बार भी आगे बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। जिस "चायवाले" शब्द को कहकर विपक्ष पीएम का मजाक उड़ाती है। पीएम नरेंद्र मोदी इस शब्द को आधार बनाकर गुजरात चुनाव के रण में उतर रहे हैं। बता दें कि बीजेपी गुजरात चुनाव का शंखनाद रविवार से कर दिया। आज बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने समूचे गुजरात में लोगों के साथ चाय पीते हुए रेडियो पर प्रधानमंत्री के प्रोग्राम "मन की बात" सुनी।

चाय की चुस्की ली इन नेताओं ने
बीजेपी की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल हुए । वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जटेली सूरत-पश्चिम सीट के अडाजन क्षेत्र में एक बूथ पर लोगों के साथ चाय पी। विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले पार्टी नेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, स्मृति इरानी, जुएल ओरांव, पुरुषोत्तम रुपाला, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गुजरात के कई मंत्री, विधायक तथा सांसद शामिल हैं। 

कल पीएम की चुनावी सभाएं
पीएम मोदी 27 नवंबर को कच्छ जिले के मुख्यालय भुज, राजकोट जिले के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में तथा 29 को मोरबी, सोमनाथ के निकट प्राची, भावगर के पालिताणा और नवसारी में सभाएं करेंगे। ये सभी क्षेत्र पहले चरण के चुनाव वाले इलाकों में हैं।

पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नीतिन गडकरी, उमा भारती तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भाग लेंगी। इसी के साथ भाजपा का चुनावी मुद्दा वंशवाद और जातिवाद बनाम विकासवाद का होगा।

एक बार फिर बाजी मारने की तैयारी

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर "मन की बात" कार्यक्रम शुरु किया था। इसके तहत पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। जबकि "चाय पर चर्चा" बीजेपी का ही एक कार्यक्रम है, जो पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 में शुरू किया था। "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम के तहत ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में पूरा माहौल अपनी ओर कर लिया था।

Similar News