गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत, मौसम बदल सकता है करवट

नई दिल्ली गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत, मौसम बदल सकता है करवट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-06 07:49 GMT
हाईलाइट
  • बारिश के साथ ओले गिरने की खबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी  बीच राहत भरी खबर है कि मौसम विभाग का अनुमान है कुछ राज्यों में तूफान के साथ बारिश होने की संभावना बताई जा रही हैं।  दूसरी तरफ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में ओले के साथ बारिश हुई, साथ ही नॉर्थ राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। 

देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने की खबर आई थी।  । जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी रहत मिली हैं। इधर आईएमडी ने 7 मई से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू चलने की आशंका जताई हैं। जिससे आने वाले समय में लोगों को और मुश्किलों को सामना कर पड़ सकता हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) की जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्वी से लेकर पश्चिम तक बारिश के साथ आंधी-तूफान और कुछ जगह पर लू चलने की आशंका बताई जा रही हैं। दिल्ली के साथ में आज यानी शुक्रवार की सुबह से मौसम का तापमान सामान्य से कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस से कम रहा है। इसके अलावा इन राज्यों में । जैसे ओडिशा के तटों पर तूफान का टकराना, बिहार में अगले 48 घंटो तक आंधी के साथ पानी बरसने की बात बताई गयी है। 

दूसरी तरफ  ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान असानी के खतरे को देखते हुए 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया हुआ  है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि तूफानी तेज हवाओं की स्पीड 40 -50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। सरकार ने खतरे को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइक्लोन असानी को लेकर समीक्षा बैठक की है। बैठक में आपदा विभाग और मौसम विभाग को आपदा से निपटने के लिए निर्दश देने के साथ सावधानी बरतनी को कहा है। साथ ही पीएम ने कहा  तटीय इलाकों में खाद्य पदार्थ पहुंचाने की बात कही।  आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 8 मई तक साइक्लोन बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा। इसके बाद इसकी रफ्तार 75 किमी/ घंटे हो सकती है। जिसका असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, झारखंड, उत्तर-पूर्व के राज्यों में देखने को मिल सकता है। 

 




 

Tags:    

Similar News