श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर बड़ा आतंकी हमला, 2 शहीद, 12 बुरी तरह जख्मी, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
सेना पर आतंकी हमला श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर बड़ा आतंकी हमला, 2 शहीद, 12 बुरी तरह जख्मी, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
- जम्मू में हुआ आतंकी हमला
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पंथचौक में सोमवार शाम सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर फायरिंग की जिनमें 2 जवान शहीद हो गए है और हमले में 14 जवान घायल हुए गए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है। बताया जा रहा कि आतंकी मोटर साइकिल से आये थे और पुलिस बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। बता दें कि जम्मू कश्मीर की 9 वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर यह हमला हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
— ANI (@ANI) December 13, 2021
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
हेलिकॉप्टर हादसे से नहीं उभरा देश, आज हुआ आतंकी हमला
गौरतलब है कि बीते हफ्ते तमिलनाडु के किन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाने के बाद भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेंत 13 लोगों की जान चली गई थी, जबकि एक सैन्य अधिकारी का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर में कुल मिलाकर 14 लोग उड़ान भरे थे।
इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस दुख से देश उभरा ही नहीं कि सोमवार को जम्मू कश्मीर कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हो गया है। जिनमें 2 जवानों के शहीद होने की खबर है। बाइक सवार आतंकियों ने इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसीलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ है।
#SrinagarTerrorAttack: Among the injured police personnel, 01 ASI a Selection Grade Constable #succumbed to their injuries attained #martyrdom. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/VPe0Pwoyfy
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
— ANI (@ANI) December 13, 2021
जानें कश्मीर टाइगर्स संगठन के बारे में
आपको बता दें कि जैश के आतंकी रहे मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबू जार निवासी अनंतनाग ने नया आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स के नाम से बना लिया है। उसके पास काफी आतंकी हैं, जो कि अब इस बैनर तले काम करने वाले हैं। अल्ताफ एक स्थानीय आतंकी है। जो पिछले साल ही आतंकवाद में शामिल हुआ था। इससे पहले वह आतंकियों के लिए बतौर मददगार काम करता था।
पिछले साल उसने जैश संगठन जॉइन किया था। उसका स्थानीय आतंकियों के साथ काफी नेटवर्क है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसके साथ कई आतंकी नए संगठन में चले गए हैं। यह आतंकी संगठन कश्मीर में जिहाद और इस्लाम की दुहाई देता है तथा कश्मीरियों को किसी भी गैर कश्मीरी को अपनी जमीन-मकान इत्यादि ना बेचने का फरमान भी सुनाता है।