डेढ़ महीने बाद बड़ी कार्रवाई, पुराने एसपी को हटाया, अब ये होंगे नए पुलिस कप्तान
लखीमपुर खीरी हिंसा डेढ़ महीने बाद बड़ी कार्रवाई, पुराने एसपी को हटाया, अब ये होंगे नए पुलिस कप्तान
- लखीमपुर खीरी हिंसा SP पर अब कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के करीब 40 दिन बाद एसपी विजय ढुल को हटा दिया गया है। अब संजीव सुमन जिले के नए एसपी बनाए गए है। लखीमपुर खीरी के बनाए गए नए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन लखनऊ कमिशन में पदस्थ थे। विजय ढुल का तबादला लखनऊ हेड क्वार्टर कर दिया गया है। वहीं आईपीएस अमित कुमार आनंद का ट्रांसफर मुरादाबाद से लखनऊ कमिशनरेट में कर दिया है। इससे पहले 28 अक्टूबर को लखीमपुर के डीएम अरविंद चौरसिया पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया था। उनकी जगह महेंद्र बहादुर सिंह को जिम्मेदारी दी गई।
लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से रौंद दिया। इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के 2 कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस हिंसा में एक पत्रकार की मौत भी हो गई। किसानों का आरोप है कि प्रदर्शनकारी किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ी चढ़ाई थी। इस मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
.