UP-MP दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइड लाइन का रखना होगा ध्यान

School reopen UP-MP दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइड लाइन का रखना होगा ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-01 06:46 GMT
UP-MP दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइड लाइन का रखना होगा ध्यान
हाईलाइट
  • कोरोना की वजह से बंद देश के कई राज्यों में आज से खुले स्कूल
  • स्कूल प्रबंधन को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल आज से कई राज्यों में खुल गए हैं। स्कूल प्रबंधन को राज्य सरकारों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। मुंह पर मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरुरी है।

कोरोना संक्रमण की वजह से करीब दो साल तक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है। कोरोना केस घटने के साथ ही केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों सरकार से कहा था कि राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय स्वयं लें। हालांकि, अभी भी कुछ राज्य ऐसे हैं जो वेट एंड वॉच की स्तिथि में हैं। यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में सख्त प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खुले हैं। 

 

 

स्कूल खोलने जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज से स्कूल खुले हैं लेकिन हमने किसी अभिभावक को बाध्य नहीं किया है कि स्कूल आना ज़रूरी है। बच्चा चाहे तो ऑनलाइन क्लास से ही काम चला सकता है। शिक्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे। कहीं कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे।

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News