UP-MP दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइड लाइन का रखना होगा ध्यान
School reopen UP-MP दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोरोना गाइड लाइन का रखना होगा ध्यान
- कोरोना की वजह से बंद देश के कई राज्यों में आज से खुले स्कूल
- स्कूल प्रबंधन को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल आज से कई राज्यों में खुल गए हैं। स्कूल प्रबंधन को राज्य सरकारों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। मुंह पर मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरुरी है।
कोरोना संक्रमण की वजह से करीब दो साल तक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है। कोरोना केस घटने के साथ ही केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों सरकार से कहा था कि राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय स्वयं लें। हालांकि, अभी भी कुछ राज्य ऐसे हैं जो वेट एंड वॉच की स्तिथि में हैं। यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में सख्त प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खुले हैं।
तमिलनाडु: राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद तमिलनाडु में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। तस्वीरें चेन्नई के एक स्कूल की हैं। pic.twitter.com/jqHx27jd13
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
स्कूल खोलने जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज से स्कूल खुले हैं लेकिन हमने किसी अभिभावक को बाध्य नहीं किया है कि स्कूल आना ज़रूरी है। बच्चा चाहे तो ऑनलाइन क्लास से ही काम चला सकता है। शिक्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे। कहीं कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे।
दिल्ली: राजधानी में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल फिर से खुल गए हैं। (तस्वीरें सर्वोदय कन्या विद्यालय, राजौरी गार्डन से हैं।)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
उप-प्रधानाचार्या ने बताया, ""कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। अभिभावकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि बच्चे कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करके आएंगे।"" pic.twitter.com/2o7S223Jcw
उत्तर प्रदेश: 1 से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। तस्वीरें बनारस के बी.एस.आर.एन. इंटर कॉलेज से हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
एक अभिभावक ने बताया, ""ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप नहीं है। इससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाए। विद्यालय खुलने से हम बहुत खुश हैं।"" pic.twitter.com/qNIAi3tuzX
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में आज से 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूल भी खुल गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
कानपुर के यशोदा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या ने बताया, ""सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभिभावकों का रिस्पॉन्स भी ठीक है।"" pic.twitter.com/QiTRZ0wFAg