राजस्थान में एक शिक्षिका ने मनाया पाकिस्तान की जीत का जश्न, नौकरी से किया गया बर्खास्त

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप राजस्थान में एक शिक्षिका ने मनाया पाकिस्तान की जीत का जश्न, नौकरी से किया गया बर्खास्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-26 08:30 GMT
राजस्थान में एक शिक्षिका ने मनाया पाकिस्तान की जीत का जश्न, नौकरी से किया गया बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एक लोकप्रिय प्राइवेट स्कूल की एक स्कूल शिक्षिका को हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। नफीसा अटारी नाम की स्कूल की शिक्षिका ने पाकिस्तानी समर्थक स्टेटस अपलोड किया था, जिसमें लिखा था, जीत गए.. हम जीत गए, साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीर भी लगाई थी।

स्कूल का संचालन सोजतिया चैरिटेबल स्कूल कर रहा है। साथ ही सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल नफीसा अटारी की सेवा को खत्म किया जाता है। जब इस घटना को लेकर स्कूल के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो संबंधित स्कूल अधिकारी से काफी मशक्कत के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News