संजय राउत बोले- राहुल गांधी को सावरकर का सही इतिहास बताए कांग्रेस नेता
संजय राउत बोले- राहुल गांधी को सावरकर का सही इतिहास बताए कांग्रेस नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सावरकर पर दिए बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी और कांग्रेस को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सावरकर के बारे में गलत जानकारी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सावरकर का सही इतिहास बताएं। सावरकर को लेकर कांग्रेस और शिवसेना में तनातनी के बीच संजय राउत ने ये भी साफ किया कि गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र में पूरे 5 साल चलने वाली है। शिवसेना ने सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग फिर से दोहराई।
राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राहुल गांधी से माफी की मांग की। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सावरकर का नाम लेकर कह दिया कि मैं सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं। सही बात कहने के लिए मैं माफी नहीं मांगूंगा। इस पर भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी पर एक बाद एक बयान आना शुरू हो गए। वहीं माफी मांगने की बात पर राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम लेना शिवसेना के नेताओं को नागवार गुजरा। उद्धव ठाकरे ने इस बयान पर कांग्रेस हाई कमान से चर्चा करने की बात कही है तो वहीं इस पूरे मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
संजय राउत ने कहा है कि देश में कुछ लोग सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के ऊपर अलग-अलग राय रखते हैं, पर उनके योगदान को नकार नहीं सकते। ऐसे ही राहुल गांधी के सावरकर के ऊपर दिए बयान से उनका योगदान नकारा नहीं जा सकता।
महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद माना जा रहा था कि शिवसेना उग्र हिंदुत्व से कंप्रोमाइज करेगी पर सावरकर के ताजा विवाद में शिवसेना ने साफ किया है कि सावरकर शिवसेना के हीरो थे और हीरो रहेंगे। महाराष्ट्र में सावरकर की भूमिका न बदली है न बदलेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सावरकर महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के लिए प्रेरणादाई हैं।