राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, लंबे समय से थे कोमा में
शोक राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, लंबे समय से थे कोमा में
- उनका इलाज ऐम्स में चल रहा था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज ऐम्स में चल रहा था। राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 साल थी। वह 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती हुए थे। उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल होगा।
आपको बता दें, देश में स्टैंड अप कॉमेडी को एक नए स्तर पर ले जाने का श्रेय राजू श्रीवास्तव को जाता है। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से पहचान बनाने वाले राजू ने देश में जो लोगों को हंसाने का जो सिलसिला शुरू किया उसे आज नए कॉमेडियंस आगे बढ़ा रहे हैं। कानपुर से निकले राजू के सिर पर किसी का हाथ नहीं था, उन्होंने जो भी हासिल किया वह खुद के दम पर ही किया। राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे। वे बीजेपी से जुड़े थे।
यूपी डिप्टी सीएम ने जताया शोक
फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 21, 2022
उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।#RajuSrivastavJi #RajuTheComedyKing pic.twitter.com/GtVqyA5rXm