राष्ट्रीय एकता दिवस: सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

  • सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
  • सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि
  • राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-31 04:03 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। आज पूरा देश लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधान मंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई और सरदार पटेल के योगदानों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी भी ली। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोज किया गया। 

यह भी पढ़े -राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं

परेड का हुआ आयोजन

देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों को भारत में विलय का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है। इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाओं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर सैन्य परेड का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं। पीएमओ कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज फ्लाईपास्ट कर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।  

यह भी पढ़े -मेजर जनरल सहगल ने ओआरओपी लागू करने के लिए पीएम मोदी की सराहना की

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। परेड के दौरान एनएसजी कमांडोज ने दल ने मार्च किया। साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ के दलों ने वीरता दर्शाने वाले प्रदर्शन किए। स्कूली छात्रों के एक दल ने बैंड प्रस्तुति दी। सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करके लिखा, 'भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।'


Tags:    

Similar News