महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: 'मुझे पता है बीजेपी मेरे लिए प्रचार नहीं करेगी...', नामांकन के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान
- 20 नवंबर को राज्य में होंगे विधानसभा चुनाव
- 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
- महायुति और एमवीए के बीच कांटे की टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक ने मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करवाया है। जिसका बीजेपी विरोध कर रही है। इस बीच नवाब मलिक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लगातार हमारे नामांकन को लेकर विरोध हो रहा था। लेकिन फिर भी उन्होंने (अजित पवार) हमें उम्मीदवार बनाया। उन्होंने सोच-समझकर फैसला लिया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
नवाब मलिक ने रखी अपनी बात
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ''मैं जनता हूं कि वो (बीजेपी) कैंपेन नहीं करेंगे, विरोध करेंगे। किरीट सोमैया (बीजेपी नेता) ने कहा है कि वो शिवसेना के उम्मीदवार का प्रचार करेंगे। ये अपेक्षित था। जहां मैं चुनाव लड़ रहा हूं, वहां 90 हजार वोट से बीजेपी पीछे थी। जब एनसीपी ने वो सीट मांगी तो उन्होंने एक झटके में वो सीट छोड़ दी। मेरी उम्मीदवारी का मामला आया तो विरोध शुरू हो गया।''
20 नवंबर को राज्य में चुनाव
नवाब मलिक ने आगे कहा, ''मैं पहले से जानता था कि मेरा विरोध होगा। शिंदे साहब की पार्टी विरोध करेगी। फिर भी हम चुनाव तो लड़ेंगे। मैं दादा (अजित पवार) का आभार व्यक्त करता हूं। मेरा मुकाबला नवाब मलिक बनाम सभी होने वाला है।''
बता दें कि, राज्य में नवाब मलिक के नामांकन को लेकर बीजेपी विरोध कर रही है। बीजेपी लगातार नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखने के आरोप लगाती रही है। इस मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
राज्य में 29 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हुई। नवाब मलिक ने भी नामांकन की आखिरी दिन अपना पर्चा भरा। राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Created On :   30 Oct 2024 2:00 PM GMT