राजनाथ सिंह बोले- आर्टिकल 370 हटाकर हमने 70 सालों का इतिहास बदला
राजनाथ सिंह बोले- आर्टिकल 370 हटाकर हमने 70 सालों का इतिहास बदला
- राजनाथ ने कहा- हमारे 303 सांसद ब्रिटिश राइफल ‘3 नॉट 3’ की तरह ताकतवर
- राजनाथ सिंह ने भाजपा के लोकसभा में 303 सांसदों की तुलना ब्रिटिश राइफल ‘3 नॉट 3’ से की
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर 70 सालों का इतिहास बदल दिया है। राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में हैं। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, देश की जनता ने हम पर विश्वास करके 303 सीटें जिताकर हमें यह मौका दिया था। इसीलिए हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर 70 सालों का इतिहास बदल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के लोकसभा सांसदों की तुलना ब्रिटिश राइफल ‘3 नॉट 3’ से करते हुए कहा, बीजेपी के 303 सांसद ब्रिटिश राइफल ‘3 नॉट 3’ की तरह ताकतवर हैं।
आज लखनऊ में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करने का अवसर मिला।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 23, 2019
भाजपा की सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं के पसीने एवं परिश्रम का बड़ा योगदान रहा है।हम बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हैं। pic.twitter.com/BfMDmtbVRs
शुक्रवार को लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने का सिलसिला पिछली सरकार से ही शुरू हो गया था। प्रधानमंत्री की इच्छा थी कि जल्द यह काम हो जाए, लेकिन उस समय राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण संभव नहीं हो सका। अब जम्मू-कश्मीर का अगल से कोई संविधान नहीं होगा। एक ही संविधान से पूरा भारत चलेगा।
Met with the brave jawans and senior officers of the Indian Army at the Central Command Headquarters during my visit to Lucknow today. pic.twitter.com/LGCT3DnXPy
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 23, 2019
रक्षामंत्री ने कहा, मुझे याद है भारतीय जनसंघ की जब स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक हमारे कार्यकर्ता यही कहते रहे कि हमारी जब सरकार बन जाएगी तब हम अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त करेंगे। कार्यकर्ताओं की यह मुराद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की है। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री की प्रशंसा करना चाहता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में ऐसी स्थितियां पैदा कर दी कि जो पाकिस्तान, भारत के साथ इधर-उधर की स्थितियां पैदा करने में लगा था, आज वह खुद अलग-थलग पड़ा है। कांग्रेस जैसी पार्टी में कुछ लोगों ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त नहीं होना चाहिए।
Paid tributes to fallen soldiers today at the War Memorial in Central Command, Lucknow pic.twitter.com/rndG3xtsX5
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 23, 2019
इससे पहले राजनाथ सिंह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सीधा छावनी क्षेत्र में मध्य कमान के वार मेमोरियल पहुंचे। स्मृतिका पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने मध्य कमान द्वारा परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद रक्षामंत्री 11 राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने सैन्यकर्मियों और प्रशिक्षण केंद्र में रंगरूटों के साथ बातचीत की। इस दौरान रक्षामंत्री ने मध्य कमान की युद्ध क्षमता और परिचालन तत्परता पर खुशी और विश्वास व्यक्त करते हुए जवानों को सराहा।