अलवर गैंगरेप पीड़िता को राजस्थान सरकार ने दी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी
अलवर गैंगरेप पीड़िता को राजस्थान सरकार ने दी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के अलवर में गैंगरेप का शिकार बनी महिला को राज्य सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति दे दी है। अलवर के थानागाजी में पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी महिला की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं, जल्द ही पीड़िता को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया जाएगा।
बता दें कि अलवर-थानागाजी रोड पर आरोपियों ने 26 अप्रैल को मोटरसाइकिल से जा रहे दंपत्ति का रास्ता रोक लिया था। इसके बाद आरोपियों ने महिला से उसके पति के सामने ही गैंगरेप किया था। घटना के बाद इस मामले में राजस्थान सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़िता के घर जाकर उससे मुलाकात की थी और सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर पीड़िता को न्याया दिलाने को कहा था।
अलवर ग्रामीण के एसपी (पुलिस अपाधीक्षक) जगमोहन शर्मा के मुताबिक गैंगरेप पीड़िता के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने मंगलवार को बयान दर्ज करादिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, विशिष्ट न्यायाधीश आदि में चार्जशीट दाखिल की है। पांच आरोपियों पर गैंगरेप का आरोप है, जबकि एक ने वीडियो वायरल किया है।