आज राहुल के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बीजेपी पर तीखे हमले जारी

आज राहुल के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बीजेपी पर तीखे हमले जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-25 06:42 GMT
आज राहुल के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बीजेपी पर तीखे हमले जारी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के लिए जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सूबे का दौरा कर रहे हैं। आज उनके गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। राहुल ने दूसरे दिन की शुरुआत गांधीनगर जिले के दाहेगाम से की। इसके बाद उन्होंने अरावली में सभा की। कांग्रेस उपाध्यक्ष माहीसागर के लूनावाड़ा में नुक्कड़ सभा करेंगे। इसके बाद दाहोद में शाम 6.15 बजे राहुल गांधी जनसभा संबोधित करेंगे। वहीं शुक्रवार को राहुल ने अपने दौरे की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से की थी। 

 

 

 

दलित शक्ति केंद्र में राहुल को दिया गया सबसे बड़ा तिरंगा

10 राज्यों के 115 दलित स्टूडेंट्स ने 240 किलो वजनी सबसे बड़ा तिरंगा तैयार किया है। इस ध्वज को दलित शक्ति केंद्र में राहुल गांधी को दिया गया। ये वही ध्वज है, जिसे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को देने की पेशकश की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने मना कर दिया था। 

 

राहुल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की।

 

 

 

रोहित वेमुला को लेकर दिया बयान

 

शुक्रवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की हत्या हिन्दुस्तान की वर्तमान सरकार ने की है। उन्होंने कहा, ‘चिट्ठी आती है मंत्री के यहां से और उसको कुचल देते हैं, रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की थी, उसकी हत्या हिन्दुस्तान की सरकार ने की थी।’

बताते चलें कि रोहित वेमुला हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी का छात्र था। उसने 17 जनवरी 2016 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मुद्दे पर काफी राजनीतिक हंगामा हुआ था। विपक्ष हमेशा ये आरोप लगाता रहा है कि रोहित वेमुला ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ज्यादतियों से परेशान होकर खुदकुशी की थी। इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का भी बयान आया था। 

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार (24 नवंबर) को राज्य के मछुआरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की और वादा किया कि अगर उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आती है तो अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया जाएगा। 

गुजरात के पोरबंदर में ‘नवसर्जन मच्छीमार अधिकार सभा’ में मछुआरों के बीच राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब हम आपको डीजल पर सब्सिडी देते थे, 5 लाख लोगों को ये सब्सिडी दी जाती थी और इस पर सरकार का 300 करोड़ रुपए लगता था। आपको 300 करोड़ की सब्सिडी नहीं देते लेकिन टाटा नैनो बनाने के लिए 33000 करोड़ रुपये दे देते हैं, बड़ा उद्योगपति मोदी जी से पैसा मांगे तो 33000 करोड़ रुपए दे देते हैं। एक तरफ एक व्यक्ति को 33000 करोड़ रुपए, दूसरी तरफ करोड़ों लोगों को मिलने वाले 300 करोड़ रुपए भी छीन लिए। 

Similar News