विराट कोहली के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, कहा- नफरत से भरे हुए लोगों को माफ कर दो

डियर विराट! विराट कोहली के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, कहा- नफरत से भरे हुए लोगों को माफ कर दो

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 13:21 GMT
विराट कोहली के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, कहा- नफरत से भरे हुए लोगों को माफ कर दो
हाईलाइट
  • कोहली के परिवार को धमकियां दी जा रही हैं
  • मोहम्मद शमी को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था
  • लोगो ने उनकी 10 महीने की बिटिया पर आपत्तिजनक टिप्पणीयां की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में भारत की लगातार दो हार के बाद लोग काफी गुस्सा हो गए है। जिसके बाद से कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया जा रहा है, उनके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं और बेहूदगी की हद तो तब हो गयी जब लोगों ने उनकी 10 महीने की बिटिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की। 

ऐसे में अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे हैं। 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कोहली से अपील की है कि, "ये सभी लोग नफरत से भरे हुए हैं, जिन्हें कोई प्यार नहीं देता है। इन्हें माफ कर दें। आप टीम को बचाएं।" 

आपको बता दें कि हाल ही में जब पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था, तब भी राहुल गांधी ने उनका समर्थन किया था। तब भी राहुल गांधी ने मोहम्मद शमी से कहा था कि, " ऐसे नफरती लोगों को माफ कर दें, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता है।"

कोहली की 10 महीने की बेटी को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान विराट कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। खराब कप्तानी और टीम के बुरे प्रदर्शन को लेकर लोग उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे है और बहुत कुछ कह भी रहे है लेकिन इससे भी बुरा ये है कि विराट कोहली की 10 महीने की बेटी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। 

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने भी सख्त रवैया अपनाया है। DCW ने दिल्ली पुलिस से इस मसले में एफआईआर दर्ज करने, आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।  

पिछले कुछ समय से लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं विराट कोहली

पिछले कुछ दिनों विराट कोहली को सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और मजे की बात है इसके पीछे सिर्फ प्रदर्शन ही कारण नहीं है। बता दें कुछ दिन पहले विराट कोहली ने दिवाली मनाने के सही तरीके की बात की थी, जिसपर उन्हें ट्रोल किया गया था। 

पाकिस्तान से हार के बाद जब विराट कोहली ने अपनी टीम के सदस्य मोहम्मद शमी का बचाव किया था, तब भी विराट कोहली को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया। ऐसे में जब ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय टीम के कप्तान आए, तब उनके बचाव में कई अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आ गए हैं। 

Tags:    

Similar News