ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछताछ खत्म

पनामा पेपर्स लीक मामला ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछताछ खत्म

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-20 15:02 GMT
ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछताछ खत्म
हाईलाइट
  • इस मामले में अभिषेक बच्चन को भी हाल ही में ईडी ने समन किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलया था। जिसके बाद ऐश्वर्या राय ईडी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने पहुंचीं थी, जहां ऐश्वर्या से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की गई। यह पूछताछ अब समाप्त हो चुकी है। इस मामले को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन को पहले भी दो बार बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने दोनों ही बार नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष ये गुजारिश रखी गई थी जो पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही हैं। पनामा पेपर्स के मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया गया था

आपको बता दें इस मामले में अभिषेक बच्चन को भी हाल ही में ईडी ने समन किया था। पनामा पेपर लीक मामले में करीब 300 भारतीयों के नाम शामिल थे इसमें अजय देवगन, ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल था।साथ ही  देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील हरीश साल्वे, मोस्ट वान्टेड क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का नाम भी इसमें शामिल था. बता दें इस मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। Panama Papers नाम से इस डेटा को जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था। इस लिस्ट में भारत समेत करीब 200 देशों के सिलेब्रिटी, राजनेता और बिजनेसमैन के नाम शामिल थे,इनमें शामिल लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. जिसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी।

  
 

 

Tags:    

Similar News