गम, गुस्सा और गर्व के साथ देश ने दी पुलवामा के 40 शहीदों को अंतिम विदाई, हर कोने से उठ रही है जवाबी कार्रवाई की मांग

गम, गुस्सा और गर्व के साथ देश ने दी पुलवामा के 40 शहीदों को अंतिम विदाई, हर कोने से उठ रही है जवाबी कार्रवाई की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-16 03:12 GMT
गम, गुस्सा और गर्व के साथ देश ने दी पुलवामा के 40 शहीदों को अंतिम विदाई, हर कोने से उठ रही है जवाबी कार्रवाई की मांग
हाईलाइट
  • आर्मी के ट्रकों के जरिए शहीद पार्थिव शरीर उनके गांव-शहरों तक पहुंचाए जा रहे हैं।
  • पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे सीआरपीएफ के 40 जवान
  • पुलवामा हमले के शहीदों को आज देश दे रहा अंतिम विदाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के  पुलवामा  में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को देशभर में नम आंखों के साथ शनिवार को अंतिम विदाई दे दी गई। देश के लिए शहादत देने वाले इन जवानों की अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ा। सभी जवानों के पार्थिव शरीरों को उनके पैतृक गांव और शहर में अंतिम संस्कार किया गया। अलग-अलग राज्यों में केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत सांसद और विधायक शहीदों को दी जा रही अंतिम विदाई में मौजूद रहे।

शहीदों को अंतिम विदाई :

07.29 PM : कर्नाटक के गुदीगेर, मंड्या में CRPF कॉन्स्टेबल गुरू एच का अंतिम संस्कार।

 

07.02 PM : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में CRPF अफसरों और उनके परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

 

06.23 PM : कांगड़ा जिले के धेवा गांव में CRPF जवान तिलक राज का अंतिम संस्कार। केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम जयराम रमेश शामिल हुए।

 

06.06 PM : CRPF हेड कांस्टेबल बबलु संतरा और कॉन्स्टेबल सुदीप बिस्वास के पार्थिव शरीर कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे।

 

05.41 PM : राजौरी में CRPF जवान नसीर अहमद को अंतिम विदाई दी गई। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह शामिल हुए।

 

 

04.47 PM : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में CRPF हेड कॉन्स्टेबल पीके साहू को दी गई अंतिम विदाई।

 

 

04.31 PM : बिहार के रतनपुर, भागलपुर में CRPF कॉन्स्टेबल रतन कुमार ठाकुर को दी गई अंतिम विदाई।

 

 

04.08 PM : तमिलनाडु के कोविल पत्ती, तुतीकोरिन में CRPF कॉन्स्टेबल सुब्रमण्यन का अंतिम संस्कार।

 

  • सर्वदलीय बैठक के दौरान एक स्वर में सभी दलों के नेताओं ने कहा, हम भारतीय सेना के साथ हैं। सेना इस घटना का बदला लेने के लिए जो भी कदम उठाएगी हम उसमें उनके साथ खड़े हैं। 
  • सर्वदलीय बैठक से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है।
  • इस बैठक में गृह सचिव राजीव बाबा के साथ गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल हैं।
  • बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा उस रिपोर्ट से गृहमंत्री को अवगत करा रहे हैं, जो अटैक के बाद सीआरपीएफ ने दी है।
  • मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में ट्रेन रोक दी गई है। यहां नालासोपारा में बड़ी तादाद में लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए और ट्रेन रोक दी।
  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीआरपीएफ जवान मोहन लाल की शहादत को सलाम किया।
  • सीआरपीएफ में ASI रहे मोहन लाल के पार्थिव शरीर को नमन करने बीजेपी समेत कांग्रेस नेता और बड़े अधिकारी भी पहुंचे।
  • जम्मू-कश्मीर व्यापार और ट्रांसपोटर्स संगठन का आज जम्मू बंद का आह्वान
  • पुलवामा हमला को लेकर सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई
  • पुलवामा: घटना स्थल पर एनआईए की टीम 

 

 

  • मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन  
     

 

 

  • बिहार: CRPF के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना में उनके गांव पहुंचा। वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

  • पुलवामा आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के शहीद बेटे अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर कटनी पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने शहीद को दी श्रद्धाजंलि। थोड़ी देर में शहीद अश्विनी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। 

 

 

 

 

 

  • सीआरपीएफ के कांस्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी के अंतिम संस्कार के दृश्य के रूप में उनके शव को महाराजगंज के हरपुर टोला गांव में उनके घर लाया जा रहा है।

 

 

 

  • राजस्थान: सीआरपीएफ के कांस्टेबल रोहताश लांबा के शव को जयपुर जिले के शाहपुरा में उनके जन्म स्थान पर लाया गया। थोड़ी देर में शहीद रोहताश को अंतिम विदाई दी जाएगी।

 

 

  • शहीद कांस्टेबल रतन ठाकुर और हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर बिहार पहुंच गए हैं। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

 

 

  • सीआरपीएफ जवान मोहन लाल की बेटी ने अपने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि दी

 

 

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीआरपीएफ के शहीद जवान एएसआई मोहन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की 

 

 

  • सीआरपीएफ के जवान रमेश यादव के पार्थिव शरीर को वाराणसी में उनके पैतृक गांव तोफापुर लाया गया है।

 

 

  • सीआरपीएफ के जवान रोहिताश लांबा के पार्थिव शरीर को जयपुर उनके पैतृक निवास गोविंदपुरा लाया गया है।

 

 

  • राजधानी दिल्ली में शहीदों को दिया गया अंतिम सम्मान 

 

 

  • दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गांव के लिए रवाना किए गए

 

 

 

 

Tags:    

Similar News