पुलवामा आतंकी हमले में भारत के साथ खड़े हुए कई देश
पुलवामा आतंकी हमले में भारत के साथ खड़े हुए कई देश
- पुलवामा में गुरुवार को हुआ बड़ा आतंकी हमला।
- भारत के साथ खड़े हुए कई देश।
- हमले में 40 जवान शहीद।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की अमेरिका फ्रांस और रूस समेत दुनियाभर के देशों ने निंदा की है। सभी भारत के साथ खड़े हैं। पुलवामा में गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी ने IED विस्फोटकों से लदी गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए। फिदायीन आतंकी की पहचान आदिल अहमद डार के रूप में हुई है, जो कश्मीर का ही रहने वाला है।
अमेरिका ने आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा कि, भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू-कश्मीर में गुरुवार के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम शोक संवेदना जताते हैं। रूस ने भी आतंकी हमले की कड़ी हमले की निंदा की है।
The U.S. Mission in India strongly condemns today’s terrorist attack in Jammu Kashmir. We send our heartfelt condolences to the families of the victims. The United States stands alongside India in confronting terror and defeating it. #KashmirTerrorAttack
— Ken Juster (@USAmbIndia) February 14, 2019
भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंड्रें जिगलर ने कहा, फ्रांस जम्मू-कश्मीर में हमले की निंदा करता है। जर्मनी ने भी इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने सहयोगी भारत के साथ खड़ा है।
Statement by the French Minister of Europe and Foreign Affairs, on the despicable terror attack perpetrated today in Jammu Kashmir @JY_LeDrian https://t.co/1URJodHkRX #Pulwama #KashmirTerrorAttack @francediplo_EN
— Alexandre Ziegler (@FranceinIndia) February 14, 2019
इसके साथ ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक रिपब्लिक ने इस हमले का कड़ा विरोध जताया है। भारत के पड़ोसी देश भी भारत के साथ खड़े हुए है। बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने एक साथ मिलकर आतंकवाद का सामना करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी आतंकवादी हमले के पीछे लोगों को कठघरे में खड़ा करने की अपील की है।
United Nations: We strongly condemn today"s attack in JK"s Pulwama. We express our deepest condolences to the families of those who lost their lives to the people Govt of India. We wish a speedy recovery to injured call for those behind the attack to be brought to justice. pic.twitter.com/Qq9fPoANqg
— ANI (@ANI) February 14, 2019
इजरायल के राजदूत डॉ. रॉन माल्का ने ट्वीट किया कि इजरायल पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। इस मुश्किल समय में हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ खड़े हैं। हम सीआरपीएफ और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Israel strongly condemns the terror attack in #Pulwama and stands by our Indian friends during this difficult hour. We send our deepest condolences to the CPRF and their families, the people of India and the Indian government following the terrible #KashmirTerrorAttack
— Ron Malka
देश के नेताओं ने भी इस हमले पर काफी रोष जताया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, इस कायरतापूर्ण हमले से स्तब्ध हूं। दुख की इस घड़ी में सारा देश परिजनों के साथ है। ईश्वर परिजनों को धैर्य दें और घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ करें।
पुलवामा में सीआरपीएफ की टोली पर हुए कायराना आतंकवादी हमले कि कड़ी निंदा करता हूं। शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दुख की इस घड़ी में सारा देश परिजनों के साथ है। ईश्वर परिजनों को धैर्य दें और घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ करें। @crpfindia #Pulwamaterrorattack pic.twitter.com/kJF2mgJ0mY
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) February 14, 2019
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर लिखा कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला आतंकवादियों का एक कायरतापूर्ण और निंदनीय कृत्य है। राष्ट्र शहीद जवानों का सलाम करता है। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं। आतंकवादियों को उनके इस जघन्य कृत्य के लिए अविस्मरणीय सबक सिखाया जाएगा।
Attack on CRPF in #Pulwama, JK is a cowardice condemnable act of terrorists. Nation salutes martyred soldiers and we all stand united with families of martyrs. We pray for speedy recovery of the injured. Terrorists will be given unforgettable lesson for their heinous act.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 14, 2019
वहीं इस घटना पर बॉलीवुड ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Numb beyond belief at the dastardly terror attack on #CRPF soldiers in #Pulwama. May God give peace to their souls, and strength to their grieving families. Wishing the injured a speedy recovery. We can’t let this be forgotten.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2019
Such terrible news coming from #Pulwama. Today when people are celebrating love, hate raises it’s ugly head too. My thoughts and prayers for the martyrs and their families.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 14, 2019
Deeply Saddened and so angry to know about the cowardly attack on @crpfindia convoy in #Pulwama. My heart goes out to the members of the family who have today lost a SON, a BROTHER, a HUSBAND or a FATHER. Prayers for the speedy recovery of the injured.
Gut wrenching images coming out of #Pulwama
— Gul Panag (@GulPanag) February 14, 2019
We need to hunt down those responsible. And make sure there’s fitting retribution.
My deepest condolences to the families of the soldiers who lost their lives in this dastardly act.