वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो, अजय राय को जिताने का किया आव्हान
वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो, अजय राय को जिताने का किया आव्हान
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई। प्रियंका ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के गेट से रोड शो की शुरुआत की। उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। रोड शो में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। रोड शो के बाद प्रियंका ने काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
काशी हुआ कांग्रेसमय !!! #PriyankaGandhiInVaranasi #hogicongresskijeet
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) May 15, 2019
@priyankagandhi @kashikirai pic.twitter.com/DsmOllCjyA
मोदी के गढ़ में प्रियंका ने दिखाई ताकत
प्रियंका के रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, उनका रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर तक गया। यह रोड शो वाराणसी के अस्सी चौराहा मदनपुरा होते हुए गोदौलिया पहुंचा। प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए। प्रियंका गांधी के रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। रोड शो में भारी संख्या में लोग भी शामिल हुए। रोड शो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) May 15, 2019
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्@priyankagandhi जी और @kashikirai
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सबकी ख़ुशहाली की कामना की । #PriyankaGandhiInVaranasi #hogicongresskijeet pic.twitter.com/7eCP2GVUSR
रोड शो खत्म होने के बाद प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-पाठ भी किया। इससे पहले कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने देवरिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहंकार हर रोज इनके भाषणों में दिखता है। जिस तरह से ये बातें करते हैं, इससे पता चलता है कि केंद्र की मोदी सरकार मजबूत नहीं, मगरूर है।
काशी के लंका से शुरू हुए रोड शो की एक झलक - घरों की छतों, बरामदों, दुकानों सभी जगहों से बरस रहा है लोगों का स्नेह और आशीर्वाद, कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी के रोड शो में शामिल होने के लिये पूरा काशी सड़कों पर निकला।#PriyankaInKashi #KashiKiEkRaiAjayRai pic.twitter.com/fOskDY7CCK
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) May 15, 2019
अजय राय और मोदी के बीच टक्कर
बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी से अपने नामांकन से एक दिन पहले रोड शो और गंगा आरती की थी। पीएम मोदी का रोड शो भी इन्हीं जगहों पर शुरू और खत्म हुआ था। कांग्रेस ने इस सीट पर मोदी के खिलाफ अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा ने इस सीट पर शालिनी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से 2014 में पीएम मोदी ने जीत हासिल की थी। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 19 मई को वोट डाले जाएंगे।
Varanasi: Congress General Secretary for eastern UP, Priyanka Gandhi Vadra pays tribute to Pandit Madan Mohan Malviya at Banaras Hindu University gate. pic.twitter.com/UiRl5Yov3X
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2019