प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त में दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त में दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-22 08:30 GMT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त में दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान
हाईलाइट
  • पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त में भूटान के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी देशों से संबंध और मजबूत करने की कवायद लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर पीएम मोदी अगले महीने यानी अगस्त में दो दिवसीय यात्रा पर भूटान जाएंगे। भूटान भारत का रणनीतिक सहयोगी रहा है और पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी और मजबूत हुए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को और विस्तारित करना होगा।

गौरतलब है कि, पीएम मोदी की भूटान की यह दूसरी आधिकारिक यात्रा होगी। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए थे। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए थे। जयशंकर ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग सहित शीर्ष भूटानी नेतृत्व से मुलाकात की थी और जल विद्युत क्षेत्र में सहयोग पर जोर देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की थी। 

Tags:    

Similar News