पीएम मोदी ने की नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात, बोले - भारत का गर्व हैं

पीएम मोदी ने की नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात, बोले - भारत का गर्व हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-22 07:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा कि, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमनें विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। 

 

 

 

 

 

गोयल ने बताया था वामपंथी विचारधारा का

हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें वामपंथी विचारधारा वाला बताया था। इसके बाद बनर्जी ने एक टीवी चैनल से कहा था कि गोयल मेरे प्रोफेशनलिज्म पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

एमआईटी में प्रोफेसर

अभिजीत बनर्जी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में प्रोफेसर हैं। बनर्जी के साथ उनकी पत्नी एस्तेय डुफ्लो (47) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर माइकल क्रेमर को नोबल पुरस्कार मिला है। 21 साल बाद किसी भारतीय को अर्थशास्त्र नोबेल पुरस्कार मिला। इससे पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अमर्त्य सेन को 1998 में नोबल मिला था। 


    

 

Tags:    

Similar News