भोपाल, इंदौर और खजुराहो में होने वाली जी-20 समूह की बैठक की तैयारी
मध्य प्रदेश भोपाल, इंदौर और खजुराहो में होने वाली जी-20 समूह की बैठक की तैयारी
- मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की छवि को अच्छे ढंग से प्रदर्शित करें
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, व्यापारिक नगरी इंदौर और पर्यटन नगरी खजुराहो में जी-20 समूह की बैठक होनी है। इस आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास जारी हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जी-20 समूह की बैठकों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इंदौर, भोपाल और खजुराहो में होने वाली जी-20 समूह की बैठकों के लिए प्रदेश में बेहतर तैयारी हो।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की छवि को अच्छे ढंग से प्रदर्शित करें। जहां बैठक हो वहां साफ-सफाई और शहर की साज-सज्जा की जाए। बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों के दिल-दिमाग में प्रदेश की बेहतर छवि बने, इसके प्रयास हों। प्रदेश की विशेषताओं को भी अतिथियों के समक्ष रखा जाए, जिससे विदेश से बैठक में हिस्सा लेने वाले लोग मध्यप्रदेश की यादें लेकर जाएं। जन-प्रतिनिधियों एवं जनता का भी सहयोग लिया जाए।
सूत्रों का कहना है कि जनवरी माह में प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर यह बैठक होने वाली है। यह बैठक आठ से 10 जनवरी तक चलेगी। इस आयोजन से राज्य की ब्रांडिंग का भी मौका मिलेगा, लिहाजा सरकार इस आयोजन को लेकर गंभीर है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.