भारत के अंतिम गांव माणा में पहुंचे पीएम मोदी, बोले-उत्तराखंड भारत के स्तंभों को मजबूत कर रहा

पीएम की उत्तराखंड यात्रा भारत के अंतिम गांव माणा में पहुंचे पीएम मोदी, बोले-उत्तराखंड भारत के स्तंभों को मजबूत कर रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-21 03:43 GMT
हाईलाइट
  • सुबह करीब 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे शुक्रवार सुबह देहरादून एयरपोर्ट से बाबा केदारनाथ के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी ने यहां गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपए से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। आपको बता दें कि, 2013 की आपदा के बाद धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। यह पुर्ननिर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में शामिल है।

विरासत पर गर्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है। सीमा पर बसे आप जैसे सभी साथी देश के सशक्त प्रहरी है। उन्होंने कहा कि, 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं पहला अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास। आज उत्तराखंड इन दोनों ही स्तंभों को मजबूत कर रहा है। पीएम ने कहा कि, आज मुझे दो रोपवे परियोजना के शिलान्यास का सौभाग्य मिला। इससे केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन करना और आसान हो जाएगा। इसका निर्माण न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए है, बल्कि यह राज्य में आर्थिक विकास को गति देगा।

उन्होंने कहा कि, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मैंने लाल किले पर एक आह्वान किया, ये आह्वान हैं गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे देश को गुलामी की मानसिकता ने ऐसा जकड़ा हुआ है कि प्रगति का कुछ कार्य कुछ लोगों को अपराध की तरह लगता है। पीएम ने कहा कि, लंबे समय तक हमारे यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा है। विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन भारत में इस प्रकार के काम को हेय दृष्टि से देखा जाता था।

उन्होंने कहा कि, अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विंध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है। उन्होंने कहा कि, पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।

कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपए से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

कार्यक्रम में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3400 करोड़ रुपए से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपए से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

माणा गांव पहुंचे पीएम
उत्तराखंड के अपने दौरे के दौरान सुबह केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद पीएम मोदी चमोली जिले के माणा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सरस मेला का अवलोकन किया और स्थानीय शिल्पकारों एवं उद्यमियों से बातचीत की।

बद्रीनाथ में कार्यों की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

भगवान बदरीश के दर्शन किए
पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम पहुंचने के बाद यहां भगवान बदरीश के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंत्र उच्‍चारण के बीच उन्‍होंने विधिविधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी धाम से बाहर आए और जनता का अभिवादन किया। यहां बता दें कि, पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बदरीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। 

ब्रदीनाथधाम पहुंचे पीएम
केदारनाथ में बाबा के दर्शन के बाद पीएम मोदी ब्रदीनाथधाम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की। उन्होंने उनसे उनके मूल राज्यों, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा और उनके कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

समीक्षा के साथ श्रमजीवियों से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ में मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना
पीएम मोदी ने करीब 8:30 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश किया और नौ बजे तक पूजा अर्चना की। पीएम ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। वे एटीवी वाहन के जरिए मंदिर तक पुहंचे। पीएम के दौरे को देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। इस दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्य सचिव एसएस संधू भी साथ मौजूद रहे।

आदिगुरु समाधि स्थल का दौरा
पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्यों का जायजा भी लिया।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डे स्वागत
उत्तराखंड दौरे के लिए आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। 

ऐसा है उत्तराखंड दौरे का शेड्यूल

  • सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन
  • सुबह 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे
  • आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करने पहुंचेंगे
  • मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
  • सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे
  • दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
  • दोपहर करीब 12.30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास
  • दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे
Tags:    

Similar News