आतंकियों को पता है धमाका हुआ तो, मोदी पाताल में भी खोज कर उन्हें सजा देगा: PM

आतंकियों को पता है धमाका हुआ तो, मोदी पाताल में भी खोज कर उन्हें सजा देगा: PM

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-22 02:50 GMT
आतंकियों को पता है धमाका हुआ तो, मोदी पाताल में भी खोज कर उन्हें सजा देगा: PM
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी।
  • महाराष्ट्र में बोले पीएम- मैं भ्रष्टाचार की बात करता हूं तो कुछ लोगों को करंट लगता है।
  • राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में भी करेंगे रैलियां।

डिजिटल डेस्क, मुंबई/जयपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर हैं। कांग्रेस और उसके साथियों की फितरत आपका मजाक उड़ाने, अपमान करने की है। जो सेना में जाता है, वो देश के लिए मरने-मिटने के लिए जाता है और ये उनका अपमान कर रहें हैं। इन्हीं के एक साथी, जिसे कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने कहा है कि सेना में तो वो गरीब लोग जाते हैं, जो भूखे मर रहे होते हैं। पीएम ने कहा, जो पैसा बच्चों के खाने के लिए, प्रसूता माताओं के लिए चौकीदार ने भेजा था, उसको ही कांग्रेस के नेताओं और उनके चेले चपाटों ने लूट लिया। अभी 15 दिन पहले ही कांग्रेस के नेताओं के घर से बोरे भर-भर कर नोट निकले हैं।

महाराष्ट्र के डिंडोरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा, पहले दो चरणों के चुनाव के बाद इन लोगों को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। पीएम ने कहा, मैं भ्रष्टाचार, वंशवाद, विकास की बात करता हूं, लेकिन मेरी इन बातों से कुछ लोगों को करंट लगता है और फिर उनके मुंह से गालियां निकलने लगती हैं।

आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 2014 से पहले भारत की स्थिति क्या थी, आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे और तब खुद को बहुत अनुभवी बताने वाली कांग्रेस और एनसीपी की सरकार सिर्फ शोक सभाएं करती थी और दुनिया में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी।

आज सिर्फ सरकार ही नहीं हर हिंदुस्तानी सीना तानकर खड़ा है। दुनिया में भारत और भारतवासियों की ये जय-जयकार आपके एक वोट के कारण हो रही है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज भारत अपने सामने मौजूद चुनौतियों का डटकर सामना कर रहा है। पीएम ने कहा, मैंने तब वादा किया था कि हम न आंख उठाकर बात करेंगे, न आंख झुकाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डालकर बात करेंगे। अब कोई भी भारत को आंख उठाकर देखने से पहले 100 बार सोचता है। आज हर आतंकी को पता है अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया, तो ये मोदी है, ये उन्हें पाताल में भी खोजकर उन्हें सज़ा देगा, उन्हें खत्म करेगा।

महाराष्ट्र के डिंडोरी में पीएम ने कहा...

  • 23 मई को जब फिर से मोदी सरकार आएगी तो महाराष्ट्र के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा फसलों की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
  • आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए देशभर में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। आदिवासी युवाओं के खेल कौशल को निखारने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में खेल से जुड़ी सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं।
  • हमारी सरकार ने देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ चलाया है। एक तरफ सामान्य लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और दूसरी तरफ 21वीं सदी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया।
  • कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसलों की कीमत से खेलती है। जैसे ही महंगाई जरा भी बढ़ी। कांग्रेस अपने दरबारियों को मध्यम वर्ग की ग्रहणियों के पास भेजकर इंटरव्यू कराती है। जब दाम गिर जाते हैं तो किसान के पास पहुंचकर किसान की बाइट दिखवाते हैं कि किसान लुट गया, लेकिन बिचौलिए जो माल खा जाते उनकी हकीकत किसी को नहीं पता लगती।

महाराष्ट्र के बाद पीएम राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में भी चुनावी रैलियां करेंगे।

 


 

Tags:    

Similar News