पाकिस्तानी सीमा के पास 200 से ज्यादा ब्लैक कमांडोज से घिरी दिखीं टीना डाबी, पुलिस, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरन की आवाज से परेशान हुए लोग, जानिए क्या है पूरा माजरा

सरहद पर 'मॉक ड्रिल' पाकिस्तानी सीमा के पास 200 से ज्यादा ब्लैक कमांडोज से घिरी दिखीं टीना डाबी, पुलिस, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरन की आवाज से परेशान हुए लोग, जानिए क्या है पूरा माजरा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-16 06:50 GMT
पाकिस्तानी सीमा के पास 200 से ज्यादा ब्लैक कमांडोज से घिरी दिखीं टीना डाबी, पुलिस, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरन की आवाज से परेशान हुए लोग, जानिए क्या है पूरा माजरा
हाईलाइट
  • कुछ समय पहले अपनी शादी और हनीमून के लिए लाइमलाइट बटोर रही थी टीना

डिजिटल डेस्क, जैसलमेर। अपने प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल जीवन के लिए सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बनी हुई है। कुछ समय पहले अपनी शादी और हनीमून के लिए लाइमलाइट बटोर रही टीना अब काम को लेकर चर्चा में है। बीती रात उन्हें राजस्थान के जैसलमेर में 200 से ज्यादा ब्लैक कैट कमांडो के साथ देखा गया, जिसके बाद लोग अलग-अलग कयास लगा रहे है। लेकिन ऐसी कोई घबराने की बात नहीं है क्योंकि वह इस दौरान सिर्फ अपना काम कर रही थी। दरअसल, जैसलमेर पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ हैं, जहां आतंकवादियों की घुसपैठ का खतरा बना रहता है। 

इसी तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए यहां मॉक ड्रिल आयोजित कराई गई। गुजरात से आए एनएसजी कंमाडोज ने जैसलमेर के एक 5 स्टार होटल में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत, एडीएम दाताराम, डीएसपी प्रियंका कुमावत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे और मोर्चा संभाला। इस ड्रिल में आधुनिक हथियारों से लैस 200 से अधिक ब्लैक कैट कमांडो शामिल हुए। इसके अलावा  बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाला।  देर रात तक शहर में पुलिस, दमकल और एंबुलेंस समेत कई सरकारी वाहनों के सायरन बजते देख लोग परेशान हो गए।  

ऐसे कराई गई ड्रिल 

इस ड्रिल को प्रॉपर प्लानिंग के साथ एक्सीक्यूट किया गया। सबसे पहले गेट पर ड्यूटी कर रहे गार्ड को गोली मारकर आतंकवादी होटल में घुस गए, जिसके बाद उन्होंने होटल के सभी स्टाफ और वहां ठहरे मेहमानों को बंधक बनाया। इधर, जैसे ही इस घटना की केंद्र को मिली उन्होंने उन्होंने एनएसजी कमांडो स्क्वाड को रवाना किया और इससे पहले सीमा सुरक्षा बल और पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। 

इस आतंकी घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम, दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एनएसजी को सैम रोड स्थित होटल तक पहुंचाने में मदद की। मौके पर पहुंचने के बाद देर रात शुरू हुए ऑपरेशन को एनएसजी और पुलिस की टीमों ने गुरुवार तड़के तीन बजे तक चलाया। इसदौरान कुछ ही देर में आतंकियों को ढेर कर दिया गया और वहां मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस ड्रिल में पुलिस, बीएसफ और एनएसजी कमांडोज ने आतंकियों के एक पांच सितारा होटल में घुसने से लेकर मुठभेड़ में मारने और लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। 
 

Tags:    

Similar News