दिल्ली में दहशत, बीच चौराहा पर मंडी अध्यक्ष और उनके भाई की कार पर हुई ताबड़तोड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली दिल्ली में दहशत, बीच चौराहा पर मंडी अध्यक्ष और उनके भाई की कार पर हुई ताबड़तोड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
- आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार रात दिल्ली के सुभाष नगर में मंडी यूनियन के अध्यक्ष पर खुलेआम गोली चलते रही, इस ताबड़तोड फायरिंग से दिल्ली में दहशत फैल गई है। वारदात वाला इलाका हरिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।आज तक न्यूज चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक मंडी यूनियन अध्यक्ष और उनका भाई अपने घर जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक चेयरमैन और उनके भाई दोनों को घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि गाड़ी पर तकरीबन 20 के आसपास गोलियां चली है, पुलिस अभी तक गोलीकांड के पीछे की वजह पता लगाने में नाकाम रही। आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग में सलमान त्यागी का हाथ बताया जा रहा है जिसकी दुश्मनी अजय चौधरी से चल रही है, हालांकि त्यागी गिरोह अभी जेल में बंद है। पुलिस सीसीटीव फुटेज खंगालने में लगी है। वारदात मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है जहां से सबूतों को कलेक्ट किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक फंसने के दौरान तीन युवक आए और उनकी सफेद रंग की गाड़ी पर फायरिंग करने लगे, जिससे आस पास के वाहनों पर सवार यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया। गाड़ी का ड्रायवर मालिक को बचाने के लिए गाड़ी को रेस देकर पहले आगे ले लगा फिर रिवर्स गीजर में पीछे ती तरफ, इस दौरान बंदूक से लैस तीन आरोपी गाड़ी के पीछे दौड़ते रहे और फायरिंग करते रहे।