जंतर-मंतर पर एक बार फिर लौटे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान, मांग अभी भी वही, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिया आश्वासन

पहलवानों का प्रदर्शन जंतर-मंतर पर एक बार फिर लौटे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान, मांग अभी भी वही, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिया आश्वासन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-23 15:58 GMT
जंतर-मंतर पर एक बार फिर लौटे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान, मांग अभी भी वही, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिया आश्वासन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित कई पहलवान एक बार फिर राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ये सभी लोग भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धरने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "हमने 2 दिन पहले सीपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई थी, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 7 लड़कियों ने शिकायत दी थी, जिसमें से एक नाबालिग है। मामला यौन शोषण का था और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत थी।"

जानें पूरा मामला

बता दें कि, ये सभी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पूनिया ने मीडिया से कहा, "अभी तक कुछ हुआ नहीं है, यही वजह है कि हमने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत भी दी है। दिल्ली पुलिस उस पर अपनी कार्रवाई करेगी।" पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि हम सिर्फ इंसाफ के लिए दोबारा आए हैं और इंसाफ चाहते हैं। हमने FIR दर्ज़ कराई है मगर अभी तक FIR नहीं लिखी गई है। मामले में 7-8 लड़कियों ने शिकायत कराई है।

स्वाति मालीवाल ने दी जानकारी

अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "देश की कई महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को 2 दिन पहले शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया है WFI के अध्यक्ष उनका यौन उत्पीड़न करते हैं। जिसमें एक लड़की नाबालिग भी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई FIR दर्ज़ नहीं की है। मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द FIR हो और दिल्ली पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए"

Tags:    

Similar News