देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवी लहर का खतरा, एक दिन में दस हजार से ज्यादा केस आने की संभावना, ओमिक्रॉन भी बढ़ा रहा आफत
कोरोना से दिल्ली, मुंबई सहित ये राज्य बेहाल देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवी लहर का खतरा, एक दिन में दस हजार से ज्यादा केस आने की संभावना, ओमिक्रॉन भी बढ़ा रहा आफत
- अब देश में कोरोना से मरने वालों का संख्या 4
- 82
- 551 हो गयी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के दस्तक देने के बाद कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है। डॉक्टरों का मानना है कि यह तीसरी लहर के आने के संकेत है। बीते एक दिन में देश में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बताए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना के 58 हजार 97 मामले आए है। और 15 हजार 389 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए है। अब देश में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख पार पहुंच गयी है। जो चिंता की बात है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर दस्तक दे चुकी है। साथ ही दिल्ली में आज 10 हजार से ज्यादा केस आने की संभावना है।
देश में अभी 2 लाख 14 हजार 4 कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद हैं। आपको बता दैनिक संक्रमण दर में अब लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज संक्रमण दर 4.18 फीसदी है। 534 मरीजों की बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से जान भी गई है। इसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों का संख्या 4,82,551 हो गयी है।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज
कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे है। वहीं कुछ राज्यों में हालात बहुत ही चिंताजनक बने हुए हैं।। कुल मरीजों की संख्या में 67.8 फीसदी मरीज इन पांच राज्यों से हैं।
ओमिक्रॉन की स्थिति
देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं और इस वैरिएंट के अब तक 2 हजार 135 केस सामने आ चुके है।
कई राज्यों में पाबंदिया लागू
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों नें पाबंदिया लगानी शुरू कर दी है। अभी सरकारें नाईट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू और कुछ गाईडलाइन को लागू कर संक्रमण को रोकने की कोशिश का जा रही है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि कोरोना के केस इसी तरह से बढ़ते रहे तो सरकार लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर सकती है।