जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में एनआईए की 16 जगहों पर छापेमारी
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में एनआईए की 16 जगहों पर छापेमारी
- घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है।किश्तवाड़ में पांच और बारामूला में 11 जगहों पर तलाशी जारी है। एनआईए के एक सूत्र ने कहा, आरोप है कि जेईआई चैरिटी के नाम पर इकट्ठा किए गए धन को लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों को कश्मीर में आतंकवादी हमले करने के लिए दे रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि एनआईए कई संदिग्ध दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।इसी मामले को लेकर बुधवार को जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी की गई थी।एनआईए ने अब तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.