महाराष्ट्र: NCP के मुबंई अध्यक्ष शिवसेना में होंगे शामिल, भुजबल भी बदलेंगे पाला !

महाराष्ट्र: NCP के मुबंई अध्यक्ष शिवसेना में होंगे शामिल, भुजबल भी बदलेंगे पाला !

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-25 04:30 GMT
महाराष्ट्र: NCP के मुबंई अध्यक्ष शिवसेना में होंगे शामिल, भुजबल भी बदलेंगे पाला !
हाईलाइट
  • एनसीपी नेता सचिन अहीर और छगन भुजबल आज शिवसेना में होंगे शामिल !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को आज बड़ा झटका लगने की पूरी संभावना है। सूत्रों की मानें तो एनसीपी नेता सचिन अहीर आज (गुरुवार) बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना में शामिल हो सकते है। हालांकि इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया सामने नहीं आया है। सचिन अहीर को मुंबई में एनसीपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं और उनका शिवसेना में शामिल होना निश्चित तौर पर पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने का समय बाकी है लेकिन नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है। वहीं राज्य के पूर्व मंत्री और दिग्गज एनसीपी नेता छगन भुजबल को लेकर भी चर्चा है कि वो 27 जुलाई को शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। अहीर ने बुधवार देर रात वर्ली में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। हालांकि छगन भुजबल के शिवसेना में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। उनके समर्थक छगन के शिवसेना में शामिल होने की खबरों का खंडन कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को राज्य में बड़ा झटका लगेगा।

 

 

Tags:    

Similar News