मुंबई एयरपोर्ट पर 11 आईफोन X के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर 11 आईफोन X के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 11 आईफोन एक्स के साथ गिरफ्तार किया गया। मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने उसे शक होने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया, और उसके पास से 11 आईफोन एक्स जप्त किए।
हांगकांग से लौटा था युवक
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम भावेश रज्जीभाई विरानी है जो बीती रात हांगकांग से लौट था। मुम्बई सीमा शुल्क विभाग की टीम ने शक होने पर उसके सामान की तलाशी ली जिसमें हाल ही में लॉन्च हुए 11 आईफोन-एक्स फोन बरामद किए गए। वहीं तैनात कस्टम ऑफिसर्स का कहना है कि "आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी इतने सारे आईफोन कहां से और क्यों ला रहा था, और साथ ये भी जांच की जा रही है कि कहीं ये व्यक्ति किसी गिरोह से जुड़ा तो नहीं है।"
लॉन्च के साथ ही दिखा लोगों का दीवानापन
आईफोन लोगों का पसंदीदा फोन है और आईफोन एक्स ने लॉंच होने के साथ ही लोकप्रियता के सभी हदें पार कर दी है। सभी आईफोन एक्स को खरीदने के लिए बेताब हैं। आईफोन एक्स के लिए लोगों की दीवानगी इस बात से भी समझ में आ जाती है कि शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें मुम्बई का एक लड़का आईफोन एक्स खरीदने के लिए बैंड बाजा बारात के साथ घोड़ी पर चढ़ कर एप्पल स्टोर पहुंचा था।
क्या हैं आईफोन एक्स में खास
आईफोन यूं तो अपने कैमरे के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन आईफोन एक्स में कुछ ऐसे दमदार फीचर्स हैं जो लोगों को अपना दिवाना बना रहे हैं। iPhone X को फुल वॉटर प्रूफ बॉडी के साथ पेश किया। इसमें फेस आईडी रिकॉग्नाईजेशन है, 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ ही 1125x2436 पिक्सल का रिज्यूलूशन है। आपको बता दें 3 नवंबर को आईफोन एक्स भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 90 हजार से है।