दिल्ली पुलिस ने छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, इनमें से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली

यूपी चुनाव से पहले आतंकियों का बड़ा प्लान दिल्ली पुलिस ने छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, इनमें से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-14 13:10 GMT
दिल्ली पुलिस ने छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, इनमें से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस ने छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया
  • दो लोग ऐसे है जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया
  • विस्फोटक और फायर आर्म्स बरामद किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो लोग ऐसे है जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था। 

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक मल्टी-स्टेट ऑपरेशन में विस्फोटक और फायर आर्म्स बरामद किए हैं। ये गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, प्रयागराज और दिल्ली में छापेमारी के बाद की गईं है।

छह लोगों में से ओसामा और जीशान को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध हैं। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी कुछ बड़ा प्लान कर रहे थे।

Tags:    

Similar News