कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, अब 100 रुपए में मिलेगी 100 यूनिट बिजली

कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, अब 100 रुपए में मिलेगी 100 यूनिट बिजली

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-20 05:02 GMT
कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, अब 100 रुपए में मिलेगी 100 यूनिट बिजली
हाईलाइट
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की खपत पर 100 रुपये बिल देना होगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बिजली के दामों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल देने होगा। उपभोक्ताओं को हर महीने मात्र 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

बैठक के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया, इंदिरा गृह ज्योति बिजली योजना अब तक केवल पंजीकृत गरीब श्रमिकों के लिए थी, लेकिन अब हमने 150 यूनिट से कम खपत वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना के दायरे में लाया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान में प्रचलित बिजली की दरों के अनुसार ही बिल का भुगतान करना होगा।

 

 

सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, उपभोक्ताओं द्वारा किसी महीने में 100 यूनिट से अधिक, लेकिन पात्रता यूनिट तक उपयोग की गई खपत पर प्रथम 100 यूनिट के लिए 100 रुपये देना होगा। इसमें मीटर किराया तथा विद्युत शुल्क भी शामिल होगा। कुल 100 यूनिट तक 100 रुपये और इससे अधिक यूनिट के लिए मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ आदेश में निर्धारित दर के अनुसार बिल देना होगा। यह सुविधा 150 यूनिट तक की खपत पर लागू होगी।

बता दें कि, अभी तक 150 यूनिट तक 3 स्लैब बने हुए थे। शून्य से लेकर 50 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 50 से 100 यूनिट तक 4 रुपये प्रति यूनिट और 100 से 300 यूनिट तक 6.20 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आता था, लेकिन अब 100 यूनिट तक मात्र 100 रुपये बिल आएगा, जबकि 100 से 150 तक सामान्य दरों से भुगतान करना होगा।

 

 

 

Tags:    

Similar News