मोदी ने कहा: कोविड-19 के बाद दुनिया को नया बिजनस मॉडल देगा भारत, कोरोना धर्म नहीं देखता, हमें एक रहना चाहिए
मोदी ने कहा: कोविड-19 के बाद दुनिया को नया बिजनस मॉडल देगा भारत, कोरोना धर्म नहीं देखता, हमें एक रहना चाहिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट से यह अहसास हो गया है कि दुनिया को नए बिजनस मॉडल्स की जरूरत है और इस महामारी के खत्म होने के बाद आने वाले समय में भारत दुनिया को नया बिजनस मॉडल देगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया लिंक्डइन पर शेयर किए अपने आर्टिकल में कही। इसका शीर्षक था कोविड-19 के दौर में जिंदगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। लोगों के लिए आजकल घर ही दफ्तर है और इंटरनेट मीटिंग रूम। मैं भी इन बदलावों को अपना रहा हूं। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस किसी की जाति या धर्म नहीं देखता लोगों को यह समझना चाहिए।
मोदी ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि हम ऐसे कारोबार और जीवनशैली के मॉडल के बारे में सोचे, जिसे आसानी से अपनाया जा सकता है। ऐसा करने का मतलब है कि संकट के समय में हमारे दफ्तर, कारोबार और वाणिज्य तेजी से आगे बढ़ेंगे और यह सुनिश्चित होगा कि जीवन का नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि आज दुनिया नए कारोबारी मॉडल तलाश रही है तथा युवा राष्ट्र अपनी नवोन्मेषी उत्साह के लिए जाना जाता है और यह नई कार्य संस्कृति प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि भारत भौतिक और आभाषी तत्वों का सही मिश्रण है और यह कोविड-19 के बाद की दुनिया में जटिल आधुनिक एवं बहुराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला के केंद्र के रूप में उभर सकता है।
पीएम ने कहा- कोरोना धर्म और जाति नहीं देखता है
इस लेख के अलावा मोदी ने कुछ ट्वीट भी किए। इनमें उन्होंने लिखा कि कोविड-19 धर्म, जाति, रंग, भाषा और सीमा नहीं देखता है। इस समय हमारी प्रतिक्रिया और आचरण एकता व भाईचारे वाला होना चाहिए। इस समय हम साथ हैं। भारत का अगला बड़ा विचार वैश्विक प्रासंगिकता वाला होना चाहिए।
युवाओं को मोदी की टिप्स
पीएम मोदी ने अंग्रेजी वर्णमाला के स्वर A, E, I, O और U के जरिए युवाओं को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मैं इसे वॉवेल्स ऑफ न्यू नॉर्मल कहता हूं, क्योंकि अंग्रेजी भाषा में वॉवेल्स की तरह ही ये भी कोविड-19 के बाद दुनिया के नए बिजनेस मॉडल के अनिवार्य अंग बन जाएंगे।
- A - एडॉप्टीबिल्टी यानी अनुकूलता
- E - एफिशिएंसी यानी दक्षता
- I - इन्क्लूसिविटी यानी समावेशिता
- O - अपॉर्च्युनिटी यानी अवसर
- U - यूनिवर्सलिज्म यानी सार्वभौमिकता