MDH मसालों में मिला बैक्टीरिया, जांच के आदेश

MDH मसालों में मिला बैक्टीरिया, जांच के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-13 07:16 GMT
MDH मसालों में मिला बैक्टीरिया, जांच के आदेश
हाईलाइट
  • एमडीएच के सभी प्रोडेक्ट की होगी जांच
  • एमडीएच के सांभर मसाले में मिला साल्मोनेला बैक्टीरिया
  • साल्मोनेला बैक्टीरिया स्वास्थ्य के बेहद घातक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई दशकों से लोगों के किचन का अभिन्न हिस्सा बन चुके MDH मसालों में शिकायत मिली है। अमेरिकी फूड रेग्युलेटर ने एमडीएच कंपनी के सांभर मसाले में "साल्मोनेला" नाम का बैक्टीरिया पाया है। बैक्टीरिया की शिकायत मिलने के बाद ब्रांड के सभी उत्पादों के सैंपलों की जांच की जाएगी। 

अमेरिकी फूड रेग्युलेटर ने आधिकारिक बयान में कहा है कि जब एमडीएच प्रोडक्ट की सर्टिफाइड लैब में जांच की गई तो इसमें साल्मोनेला बैक्टीरिया पाया गया। उन्होंने कहा, जांच करना तब शुरू किया जब खबर मिली की मार्केट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं जिसमें साल्मोनेला बैक्टीरिया हैं। अथॉरिटी ने आगे कहा कि साल्मोनेला बैक्टीरिया से कई घातक बीमारियां होती है। जैसे डायरिया, पेट में मरोड़ और तेज बुखार हो सकता है। 

बता दें कि पहले भी MDH के मसालों में अमेरिकी फूड रेग्युलेटर ने साल्मोनेला बैक्टीरिया होने की शिकायत की है। वर्ष 2016 से 2018 के बीच करीब 15 बार एमडीएच मसालों के प्रोडक्ट्स के आयात पर प्रतिबंध लगाया जा चुका हैं। 

Tags:    

Similar News