मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया सेवाओं में आई बाधा के लिए माफी मांगी
फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया सेवाओं में आई बाधा के लिए माफी मांगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार को करीब छह घंटों के लिए बाधित हो गई थी।जिससे दुनिया भर के 3.5 अरब से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। मार्क ज़करबर्ग ने आंतरिक तकनीकी समस्या के कारण चारों प्लेटफॉर्म के बंद हो जाने को लेकर खेद व्यक्त किया। बता दें कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे ये सेवाएं प्रभावित हुई थी और इन्हें ठीक होने में करीब रात के 3:30 बजे गए थे। लेकिन, इस बीच लोगों को हुई परेशानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पहुंच कितनी ज़्यादा है। बिज़नेस वेबसाइट फॉर्च्यून्स ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के मुताबिक एक समय पर फेसबुक के शेयर तेज़ी से गिरने के कारण उन्हें छह अरब डॉलर (चार खरब 47 अरब रुपये) का नुकसान हुआ। इस तरह की रुकावट की जानकारी रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि इन कुछ घंटों में दुनिया भर से एक करोड़ छह लाख शिकायतें आईं जो अब तक कि सबसे ज़्यादा शिकायतें हैं। बाद में फेसबुक ने कहा कि एक दोषपूर्ण कॉन्फिगरेशन परिवर्तन के कारण ये प्लेटफॉर्म ऑफलाइन हो गए. इसने ना सिर्फ़ वेबसाइट को बल्कि कंपनी के इंटरनल टूल्स को भी प्रभावित किया है।